With the effort of Union Minister of State Sanjay Dhotre, Akola's Sarvapochar Hospital received 36 ventilators

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है. पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मानव संसाधान राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने उपरी स्तर पर बातचीत कर 36 वेंटिलेटर्स अकोला जीएमसी को उपलब्ध करवाये हैं. अब यहां वेंटलेटरों की संख्या बढ़कर 50 तक होने से स्वास्थ्य यंत्रणा और सक्षम हो गयी है. केंद्र सरकार के हेल्थ एन्ड फॅमिली वेल्फेयर मंत्रालय द्वारा अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में 1.61 करोड़ रु. मूल्य के वेंटिलेटर्स उपलब्ध करवाए गए हैं. इसके पूर्व अकोला में केवल 14 वेंटिलेटर्स थे. वेंटिलेटर्स की उपलब्धता से अब पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु दर में कमी होने की संभावना है.