
अमरावती. 4 अक्टूबर को हो रहे जिला मध्यवर्ति सहकारी बैंक के चुनाव में महिला संचालकों की 2 सीटों के लिए 13 दिग्गज महिलाएं मैदान में उतरी है. अभी पैनल की घोषणा नहीं हुई है, सभी 13 महिला उम्मीदवार जोर-शोर से प्रचार में जुटी है.
23 को मिलेंगे चुनाव चिन्ह
आगामी 23 सितंबर को चुनाव चिन्हों का वितरण किया जाएंगा. इस चुनाव में जिप अध्यक्ष अनिरुद्ध उर्फ बबलू देशमुख पैनल के खिलाफ राज्यमंत्री बच्चू कडू, एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोड़के, विधायक प्रताप अडसड मैदान में उतरे है. कुल 21 संचालक पदों के लिए 1686 वोटर 4 अक्टूबर को मतदान करेंगे. नामांकन वापसी के बाद अब 23 सितंबर को चुनाव चिन्हों के वितरण पश्चात कौनसा उम्मीदवार किसके पैनल में बैठेगा. यह घोषित होंगा.
सहकार पैनल के 7 प्रत्याशी घोषित
बबलू देशमुख व प्रा. वीरेंद्र जगताप के नेतृत्व वाले सहकार पैनल ने बुधवार को चुनावी बैनर जारी किया. जिसमें 7 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है. जिसमें ओबीसी प्रवर्ग निर्वाचन क्षेत्र से बबलू देशमुख, एससी-एसटी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बलवंत वानखड़े, महिला सीट से मोनिका संजय मार्डीकर, पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे, नागरिक सहकारी बैंक व गृहनिर्माण संस्था निर्वाचन क्षेत्र से प्रकाश कालबांडे, मनीष कोरपे, वीजेएनटी से पुरुषोत्तम अलोणे का समावेश है.