
पांढरी खानमपुर. अंजनगाव सुर्जी पुलिस ने सोमवार की सुबह 7 बजे के करीब गुप्त सूचना के आधार पर काजी पुरा के एक घर पर छापा मारकर 130 किलो का गोमास तथा दो कमरो में छिपाकर रखी 3 गाय व 13 बछडे जब्त किए है. इस पुरे माल की कीमत लगभग 2 लाख रु. आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मो. इम्रान अब्दुल रज्जाक (28) तथा मो. रिजवान अब्दुल रज्जाक (26) है.
गोवंश को गोरक्षण भेजा
कार्रवाई में जब्त 16 गोवंशों को गुलाब बाबा गोरक्षण संस्था, टाकरखेडा मोरे भेजा गया. यह कार्रवाई थानेदार राजेश राठोड के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक, विशाल पोलकर के नेतृत्व में पुलिस उपनीरीक्षक गणेश सपकाल, किरण दहिवडे, सुनील चव्हाण, पवन पवार, विनय कांबले, महिला कर्मचारी अनिता मुंडे आदि ने की है.