14 positive including policeman -Congressnagar, infection reached in Rathinagar

Loading

अमरावती. शहर में रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को कांग्रेसनगर, नवाथेनगर तथा राठीनगर जैसे नए क्षेत्रों में कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें नायब तहसीलदार, पुलिसकर्मी समेत 14 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिसमें 6 महिला व 8 पुरुषों का समावेश है.

इन मरीजों में अंबागेट दत्ता मंदिर परिसर में रहने वाले 55 वर्षीय पुरुष,  योगराजनगर में रहने वाले 50 वर्षीय पुरुष, कांग्रेसनगर निवासी 40 वर्षीय महिला, बडनेरा के जयस्तंभ चौक निवासी 55 वर्षीय पुरुष, बडनेरा जूनी बस्ती निवासी 30 वर्षीय पुरुष, बडनेरा मालीपुरा निवासी 75 वर्षीय पुरुष, साबनपुरा निवासी 24 वर्षीय महिला, नवाथेनगर निवासी 21 वर्षीय महिला, अशोकनगर निवासी 19 वर्षीय युवक, राठीनगर निवासी 55 वर्षीय महिला, जबकि अंजनगांव सुर्जी के डब्बीपुरा निवासी 4 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिसमें 70 वर्षीय पुरुष, 23 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय किशोरी तथा 5 वर्षीय बालक का समावेश है.

भातकुली नायब तहसीलदार संक्रमित
बडनेरा जयस्तंभ चौक निवासी भातकुली तहसील के नायब तहसीलदार कोरोना से संक्रमित पाए गए, जिनका इलाज चल रहा है. उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश कर उनकी मेडिकल जांच की जा रही है.

फ्रेजरपुरा का पुलिसकर्मी पाजिटिव
फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन में कार्यरत योगीराजनगर निवासी 50 वर्षीय पुलिसकर्मी की रिपोर्ट सोमवार की रात पाजिटिव आयी. इस पुलिसकर्मी के संपर्क में आने वाले 11 पुलिसकर्मी तथा फ्रेजरपुरा के थानेदार की मंगलवार की दोपहर मेडिकल जांच करवाकर सैंपल लिए गए, जिन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सूचना दी गई है.