मनपा की आमसभा 20 को, अब की बार भी आनलाइन ही नियोजन

    Loading

    अमरावती. महानगर पालिका की अक्टूबर महीने की आमसभा आगामी बुधवार 20 अक्टूबर को निर्धारित हुई है. महापौर की अनुमति पाकर मनपा के नगर सचिव विभाग ने आमसभा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. मनपा चुनाव के मुहाने पर होने जा रहे सभी आमसभाओं का महत्व काफी बढ़ गया है. विगत महीने की आमसभा में भी विपक्ष ने सत्तापक्ष को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

    मनपा व्यापारी संकुलों के किराया वृध्दि के प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने भीड़ गया था. जिस कारण आमसभा स्थगित करनी पड़ी. जिससे इस महीने की आमसभा भी व्यापारी संकुल किराया निर्धारण, नवाथे मल्टीफ्लैक्स की पीएमसी नियुक्ति प्रकिया, मनपा स्वच्छता विभाग व सफाई ठेकेदारों की लापरवाही आदि मुद्दों पर हंगामेदार रहने के पूरे आसार है.

    आफलाइन आमसभा के निर्देश नहीं

    महानगर पालिका के नगर सचिव मदन तांबेकर ने बताया कि अब तक नगर विकास मंत्रालय से आफलाइन आमसभा को लेकर किसी भी प्रकार के सुधारित निर्देश प्राप्त नहीं हुए है. जिससे मनपा की आमसभा आनलाइन ही आयोजित की जा रही है. आफलाइन आमसभा के आधिकारिक आदेश प्राप्त होने तक आमसभा का आयोजन आनलाइन ही करना बंधनकारक है.