Diesel-Petrol Price
File Pic

    Loading

    • सिटी में पेट्रोल 112 रु., डीजल 96 रु. 

    अमरावती. केंद्र सरकार द्वारा ईंधन पर सेस की कटौती कर दी गई राहत के बाद शहर में सोमवार को पेट्रोल 112.04 रुपये लीटर और डीजल 96.52 रुपये लीटर बिका. यदि जिले में दिसंबर 2021 से पेट्रोल का ग्राफ देखें, तो काफी कम पाईंटस में लगातार 6 महीनों से दाम में उछाल है. 7 अप्रैल से 21 मई तक पेट्रोल के रेट 121.04 रु.लीटर तथा डीजल के रेट 103.52 रुपए ली कायम रहे. जिसके बाद 22 मई को दाम घटे और पेट्रोल 112.04 रुपये लीटर, डीजल 96.52 रुपये लीटर हो गया है. दाम में इस तरह उतार-चढ़ाव के कारण इन दो दिनों में पंपों पर पेट्रोल-डीजल के लिए वाहनो की लंबी कतारें लगी देखी जा रही है. 

    6 महीने में 9.64 रु बढ़ा पेट्रोल, घटाए 9.50 रु. 

    जिले में 24 दिसंबर को पेट्रोल (111.49 रु.लीटर) और डीजल (95.69 रु.लीटर) बिक रहा था. जिसके बाद जनवरी, फरवरी से 21 मार्च तक दोनों के भाव सेम रहे. लेकिन 22 मार्च से दरवृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ और 6 अप्रैल तक लगातार चलता रहा. 22 मार्च को पेट्रोल (112.34 रु.लीटर), डीजल (96.54 रु.लीटर) था, जो 6 अप्रैल को पेट्रोल (121.13 रु.ली), डीजल (103.83 रु.लीटर) हो गया. मतलब पेट्रोल में 9.64 और डीजल में 7.83 रुपयों की वृद्धि हुई.

    दिसंबर से अब तक दाम में उतार-चढ़ाव पर एक नजर (रु प्रति लीटर में)

    तारीख़ पेट्रोल डीजल

    • 24 दिसंबर111.4995.69
    • 22 मार्च 112.34 96.54
    • 23 मार्च 113.18 97.39
    • 25 मार्च 114.02 98.24
    • 26 मार्च 114.84 99.06
    • 27 मार्च    115.36 99.64
    • 28 मार्च 115.68 100.01
    • 29 मार्च 116.52 100.76
    • 30 मार्च 117.36 101.61
    • 31 मार्च 118.21 102.46
    • 1 अप्रैल 117.37 100.10
    • 2 अप्रैल 118.21 100.93
    • 3 अप्रैल 119.04 100.76
    • 4 अप्रैल 119.46 102.17
    • 5 अप्रैल 120.30 103.00
    • 6 अप्रैल121.13103.83
    • 23 मई 112.04 96.52
    • 22 मई 112.04 96.52
    • 21 मई 121.83 103.52