
अमरावती. गाडगे नगर पुलिस ने रोड रॉबरी के 2 अलग-अलग मामलों में 6 लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गाडगे नगर के डीबी स्कॉड ने लुटेरों से लूटी गई मोटर साइकिल और 1400 रुपए कैश बरामद किये है.
लूट की रकम और मोटर साइकिल जब्त
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में यश जडित (23) और अक्षय जडित (25) दोनों पुंडलिक बाबा नगर निवासी है. आरोपियों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक व्यक्ति को जबरन रोककर डरा धमकाकर उसकी जेब से 2 हजार रुपए लूट लिये थे. पुलिस ने दोनों लुटेरों से लूट के 2 हजार में से 1400 रुपए की कैश बरामद की है. इसी तरह गाडगे नगर थाने के डीबी स्क्वॉड द्वारा पकड़े गये 4 लुटेरे वैभव दहातोंडे (27, न्यू हनुमान नगर), राजू वानखड़े (27, सिद्धार्थ नगर), अरुण हावरे (23, महेंद्र कालोनी) और अक्षय तायड़े (25, महेंद्र कालोनी) ने महेंद्र कालोनी क्षेत्र में 12 मार्च को दिनदहाड़े सुबह 10 बजे प्रवीण नगर निवासी प्रवीण मेहरे (42) से मारपीट कर उसकी मोटर साइकिल (एमएच-27/एवाई- 5088) छीन कर भाग गये थे.
प्रवीण नगर निवासी प्रवीण मेहरे (42) आटा चक्की पर गेहूं पिसाने के बाद साइकिल (एमएच- 27/एवाई-5088) से घर लौट रहा था. इसी समय महेंद्र कालोनी में एक व्यक्ति मोटर साइकिल के सामने आ गया था. गाडगे नगर पुलिस ने इन 4 आरोपियों से प्रवीण मेहरे की मोटर साइकिल भी जब्त कर ली है. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी सागर पाटिल, एसीपी पूनम पाटिल, थानेदार आसाराम चोरमले के मार्गदर्शन में एपीआई महेश इंगोले, इशय खांडे, गणेश तंवर, गजानन बरडे, आस्तिक देशमुख, सचिन बोरकर, मो. समीर, रोशन वऱ्हाड़े, उमेश भोपाले के दल ने कार्रवाई की.