कृषिमंत्री सत्तार ने सुनी किसानों की व्यथा

    Loading

    धामणगांव रेल्वे (सं). तहसील में विगत दीनो में हुई अतिवृष्टि से हजारों हेक्टेयर की फसलें बर्बाद हुई इस विपदा की गंभीरता को भांपते हुए विधानसभा अधीवेशन के बीच राज्य के कृषिमंत्री अब्दुल सत्तार विदर्भ के दौरे पर आये. इस दौरान तहसील के बोरगांव धांदे परिसर की खेंतीयों का मुआयना कर शाम ७ बजे पीड़ित किसानों से चर्चा कर अधीकारियों को निर्देश दिए कि किसानको तुरंत राहत पहुंचाएं.

    इस मौके पर पूर्व विधायक अरुण अडसड भी साथ थे. पीड़ित कीसानों की आपबीती सुनकर सत्तार ने ८ दिनों के भीतर बाधित किसानों को मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया तथा जारी अधीवेशन में और भी मदत मीलने हेतू भरकस प्रयास करने की बात कही.

    इस अवसर पर कृषि सहसंचालक किसन मुले, जिला कृषि अधीक्षक अनिल खरचान, उपविभागीय राजस्व अधिकारी इब्राहिम चौधरी, तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ, तहसील कृषि अधीकारी राजेश वालदे, थानेदार सूरज तेलगोटे आदि उपस्थित थे.