File Photo
File Photo

Loading

अमरावती. जिले की 20 ग्राम पंचायत में आम और 50 ग्रापं में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू है. 57 प्रत्याशियों व्दारा नाम पीछे लेने से अब 484 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं. 5 नवंबर को मतदान होना है. 5 सरपंच पद के लिए 96 और 54 सदस्य पदों के लिए 326 प्रत्याशी मैदान में हैं. उल्लेखनीय है कि सरपंच पद हेतु सीधा चुनाव हो रहा है.

नामांकन पत्रों की जांच में 7 पर्चे खारिज हो गए थे. नाम वापस लेने की प्रक्रिया के दौरान 57 प्रत्याशी मैदान से हट गए. प्रचार की धूमधाम शुरू हो गई है. चांदूरवाडी, धानोरा मुगल और कोहला में 3 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. वहां 1-1 ही नामांकन प्राप्त हुआ था.

जिला चुनाव विभाग ने बताया कि मिर्जापुर में 7, कोठारा में सरपंच और सदस्य हयापुर में 4 सदस्य, बालुगव्हाण व सोमठाणा में सदस्य व मांडवा व चेंडो में सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. गांवों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. सीधा चुनाव होने से सरपंच पद को लेकर रस्साकशी देखने मिल रही है.