riddhapur gram panchayat

Loading

रिद्धपुर (सं). मोर्शी तहसील अंतर्गत आने वाले 4 ग्रामों में ग्राम पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं.  रिद्धपुर ग्राम पंचायत मोर्शी तहसील अंतर्गत आनेवाले सभी ग्रामों में सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मानी जाती है. नामांकन भरने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.  सरपंच पद के लिए 5 और कुल 6 वार्डों में 17 सदस्यों  के लिए 83 नामांकन दाखिल है. यानि 83 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे.

सरपंच पद महिला के लिए आरक्षित

सरपंच पद के लिए सामान्य महिला आरक्षित है. पर्यटन नगरी रिद्धपुर ग्राम पंचायत का सरपंच एक महत्व  रखता है. इस महत्वपूर्ण पद के लिए पांच नामांकन भरे गए हैं. रूपाली प्रमोद हरणे (ग्राम विकास पैनल ), कल्पना बुरंगे (लोकराज्य पैनल), दरख्शां नाज सज्जाद अहमद (वंचित बहुजन पैनल), नेहा अंजुम अब्दुल शफीक (एकता युनिटी पैनल), मेघा दत्ता ढोमणे (समता पैनल) ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.

17 सदस्यों के लिए 83 नामांकन दाखिल

रिद्धपुर ग्राम पंचायत में कुल 17 सदस्यों के लिए 6 वार्डों के 83 नामांकन दाखिल किए गए हैं. नामांकन भरने की प्रक्रिया भी पूरी  हो चुकी है. सभी नामांकनों को छानबीन के बाद वैध माना गया है. यह चुनाव ग्रामवासियों को चौकाने वाला होंगा. सभी प्रत्याशी वेट एंड वाच की भूमिका में घुमते नजर आ रहे हैं.

चुनाव प्रचार में जुट गए प्रत्याशी

सरपंच पद और सदस्य पदों के लिए नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों ने पूजा-अर्चना करने के बाद अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है. शनिवार को दिनभर गली कुचों में लाउडस्पीकर के साथ सभी प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से चुनावी प्रचार करते नजर आए. फिलहाल चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है.  बैठकों का दौर दिखाई दे रहा है. मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में ग्राम रिद्धपुर ग्राम पंचायत एक महत्व रखती है. इसी को लेकर अबकी बार ग्राम में सभी राजनीतिक नेता सरपंच पद के चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने के समाचार है. इससे अनुमान लगाया जाता है कि ग्राम में समीकरण बदलने के साथ-साथ माहौल भी रोचक होगा.