Peacocks Death in Wardha

    Loading

    परतवाडा. व्याघ्र प्रकल्प मेलघाट की गोद मे बसी परतवाडा नगरी में बड़े पैमाने पर वन्यप्राणी और पक्षी भी विचरण करते रहते है.लगातार बारिश के बाद अचलपुर तहसील में हरियाली की चादर बिछी नजर आती है. ऐसे मौसम में वडग़ांव के किसान बंटी अतकरे को एक मोर घायल अवस्था में दिखाई दिया. शुक्रवार की सुबह बंटी जब अपने खेत जा रहा था, तब घायल हालत में उन्होंने मोर देखा. मोर की हालत गंभीर नजर आई और उसे तत्काल मदत पहुंचना जरूरी था. बंटी ने तत्काल परतवाडा वन परिक्षेत्र कार्यालय को सूचना दी .

    वन्यप्राणी और पशुओं का बचाव करते दल के सदस्य वडग़ांव पहुंचे रेस्क्यू आपरेशन चलाकर मोर को पकड़ा लिया. उसके पैर बुरी तरह जख्मी हो चुके थे.प्रथमोपचार करने के बाद मोर को योग्य इलाज के लिए ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर अमरावती भिजवा दिया गया.रेस्क्यू दल के अधिकारी उमक ,वनरक्षक बनारसे ,संजय चौधरी ने यह काम कर दिखाया है.इलाज होने के बाद मोर को पुनः जंगल मे छोड़ दिया जायेगा.गौरतलब है कि परतवाडा-अचलपुर से सटे जंगल मे बड़ी तादाद में मोर दिखाई देते है.