गजानन सुत गिरणी पर अरुण अडसड का वर्चस्व, 17 में से 16 सीटें जीती

    Loading

    धामनगांव रेलवे (सं). सहकार क्षेत्र में अग्रणी श्री गजानन सहकारी सूत गिरणी के संचालक मंडल हेतू संपन्न हुए चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण अडसड की अगुवाई में संत गजानन महाराज पैनल ने 17 में से 16 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल कर अपना निर्वीवाद बहुमत सिद्ध किया है.

    प्रतिद्वंद्वी पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप की अगुवाई के शेतकरी परिवर्तन पैनल को केवल 1 सीट पर ही संतोष करना पड़ा. संत गजानन महाराज पैनल के कपास उत्पादक मतदार संघ (सर्वसाधारण) से अरुण अडसड, प्रताप अडसड, वाल्मीक नामदेव जाधव , ईश्वर जयराम टेवरे, ओमप्रकाश मोहन पेढीवाल , अरविंद गुलाब बकाले, रमेश तुकाराम बेहरे , श्रीकांत शंकर मांडवे, जनार्दन फकिर रोठे, विजयसिंह शालीक शिसोदे, विजय सुखदेव श्रीवास वहीं  अन्य मागास वर्ग मतदार संघ में संजय राम देशमुख विज./ भज / विमाप्र मतदार संघ से प्रमोद कृष्णराव बमनोटे अनुसुचित जाती / जमाती मतदार संघ से अनिल श्रीराम सोनटक्के, महिला आरक्षित मतदार संघ से शालीनी भुजंग चाफले, चित्रा सुरेंद्र धोटे विजयी रही है.

    शेतकरी परिवर्तन पैनल के मात्र बिगर कापुस उत्पादक मतदार संघके दिनेश राम जगताप ने विजय प्राप्त किया. स्थानीय स्व. महावीर प्रसाद अग्रवाल स्मृति सभागृह में मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरु होकर शाम 4 बजे संपन्न हुई. मतगणना के पश्चात विधायक प्रताप अडसड की उपस्थिति में ढोलताशों के साथ जीत का जश्न मनाया गया.