BJYM

Loading

अमरावती. देश में विरोधी शक्तियां एकजुट हो रही हैं. ऐसे समय देश को प्रगति पथ पर ले जाने तथा देश देव, धर्म को बचाने के लिए 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी को अथक प्रयास करने हैं. ऐसी राय सांसद तथा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने व्यक्त की. वह तहसील के धानोरा पूर्णा में रविवार को भाजपा युवा मोर्चा कार्यकारी घोषित करने के समय बोल रहे थे.

मंच पर आयटी विभाग प्रमुख डॉ. अक्षय जव्हेरी, भाजपा महासचिव विलास कविटकर, उपाध्यक्ष बाबाराव पाटिल बरवट, विधानसभा प्रमुख प्रवीण तायडे, गोपाल चंदन, भाजयुमो के प्रदेश महासचिव बादल कुलकर्णी, मोहन जाजोदिया, समीर हावरे, प्रफुल्ल कुजहेकर, नकुल सोनटक्के, अजिंक्य वानखडे उपस्थित थे.

नवनियुक्तों का किया मार्गदर्शन

भाजयुमो पदाधिकारियों के नाम घोषित कर उनका सत्कार किया गया, पश्चात सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया. विद्यार्थी युवक के संदर्भ में रहे सवाल युवा मोर्चा के माध्यम से आगामी समय में प्रभावी रूप से हल करने के लिए संपूर्ण पदाधिकारी काम करेंगे ऐसा विश्वास डॉ. अनिल बोंडे ने जताया, ऐसी जानकारी युवा मोर्चा प्रसिद्धी प्रमुख ऋषिकेश पाटिल इंगले ने दी.

भाजयुमो के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अजिंक्य वानखडे ने पद को न्याय दिलाने तथा जिम्मेदारी बखूबी निभाने का वादा किया. कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद अनिल बोंडे ने भारत माता की जय के नारे लगाए.