FIR Logo
FILE- PHOTO

Loading

अमरावती. शनिवार 20 जनवरी को बडनेरा के अलमास ग्राउंड पर मैच देखने गए शेख अतीक शेख शफी पर पांच से छह लोगों ने लोहे के रॉड से हमला किया था. जिसमें शेख अतिक बूरी तरह घायल हो गया था. इस मामले में बडनेरा पुलिस ने बुधवार 23 जनवरी को आरोपी सैय्यद अजीम उर्फ अज्जू (38), अब्दुल इमरान (32), शेख रेहान (22), अब्दुल मुक्तार (30), सैय्यद अनिस उर्फ अन्या (30), असलम (25, सभी चमन नगरी जूनी बस्ती बडनेरा) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बडनेरा के मोती नगर निवासी शेख अतीक यह विट्टभट्टी का व्यवसाय करता है. 20 जनवरी को दोस्तों के साथ वह अलमास ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट मैच को देखने गया था. तब शुरु मैच में डिसिजन के चलते विवाद शुरु था. तब विवाद छुडाने शेख अतीक व उसका दोस्त तौसिफ गए और झगडा छुडाया. बाद में अचानक सैय्यद अजीम उर्फ अज्जू शेख अतीक के घर के सामने आया और पिस्तुल तान दी. जिससे शेख अतिक घबरा गया था तब उन्होंने शेख अतीक को अस्पताल की दीवार के पास लेकर गए. तू ज्यादा होशियार हो गया है किया, ऐसा कहते हुए गालीगलोज करने लगे थे. तभी सैय्यद अजीम का भाई अब्दुल इमरान, शेख रेहान, अब्दुल मुक्तार, सैय्यद अनिस, यह हाथ में तलवार और हथियार लेकर आए.

सभी ने शेख अतीक और तौसिफ पर गालीगलोज करते हुए लोहे के पाइप से मारपीट शुरु की. जिससे शेख अतिक गंभीर जख्मी हो गया था. जिसके बाद दोस्तों की सहायतों से शेख अतिक को बडनेरा पुलिस और बाद में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. शेख अतिक हालत गभीर होने से उसे निजी अस्पताल में भेजा गया था. जिसके बाद बुधवार 23 जनवरी को शेख अतिक ने मामले की शिकायत बडनेरा पुलिस को की. पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 147, 148, 149, 324, 506 ब, 504 के तहत मामला दर्ज किया है.