जिला बैंक चुनाव: 17 प्रश संस्थाए बंद,10 प्रश का पंजीयन रद्द

    Loading

    • वोटर लिस्ट से कटी 27 फीसदी संस्थाएं 

    अमरावती. जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक चुनाव की हलचलें तेज हो गई हैं. जिसके तहत जिला बैंक के मतदाताओं की वोटर लिस्ट फायनल करने की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रकिया के तहत अब तक जिले की 27 फीसदी सहकारी संस्थाओं को जिला बैंक की मतदाता सूची से हटा दिया गया है. इन 27 फीसदी संस्थाओं में से 17 फीसदी का परिसमापन हो चुका है और 10 फीसदी का पंजीकरण रद्द किया गया है.

    जिले में 18 हजार संस्थाएं 

    जिले में करीब 1800 सहकारी संस्थाएं हैं. इनमें से 309 सहकारी संस्थाएं, जो परिसमापन में थीं उन्हें अब वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. संबंधित संस्थाओं के किसी भी प्रतिनिधि को अब जिला बैंक में नहीं भेजा जाएगा. साथ ही 177 संगठनों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है. कुल 486 ऐसे संगठनों को मतदाता सूची कार्यक्रम से बाहर रखा गया है. इसलिए सहकारी समितियों द्वारा बैंक प्रतिनिधियों को भेजने के अंतिम दिन 8 जुलाई तक 1,232 सदस्य वोटर व  प्रशासकों के साथ 14 संस्थानों के बैंक प्रतिनिधियों को सूची में शामिल किया गया है.

    बकाया धारकों को अधिकार नहीं

    जिला बैंक चुनाव के वोटर बने रहने की मुख्य शर्त यह है कि संबंधित प्रतिनिधि पर बैंक का बकाया नहीं होना चाहिए. ऐसे बकाया धारक प्रतिनिधियों को सत्यापण प्रकिया के तहत हटा दिया जाएगा. इसके बाद फाइनल ड्राफ्ट लिस्ट 20 जुलाई को जारी की जाएगी. जिस पर दस दिनों के भीतर संभागीय सह-रजिस्ट्रार कार्यालय में आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है. जिस पर सुनवाई 9 अगस्त को होगी और अंतिम सूची 13 अगस्त को जारी की जाएगी.

    तहसील वार सदस्य सूची 

    तहसील सदस्य

    अमरावती 333

    भातकुली 51

    नांदगाव खंडेश्वर 48

    मोर्शी 90

    वरुड़ 123

    चांदूर रेलवे 38

    धामणगाव रेलवे 53

    तिवसा 61

    दर्यापुर 113

    अचलपुर 73

    धारणी 24

    चिखलदरा 25

    अंजनगांव सुर्जी 92

    चांदूर बाजार 78

    प्रशासक वाली संस्था 40

    कुल       1,242