नाले पर से अतिक्रमण का सफाया, ले-आऊट मालिक ने किया था निर्माण

Loading

नांदगांव पेठ (सं). ले- आऊट मालिक ने पारंपरिक नाला बुझाकर अतिक्रमण करने की शिकायत पड़ोसी किसान ने की थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ले-आऊट मालिक में जेसीबी से वह अतिक्रमण हटाकर नाला खुला कर दिया.

भाजपा कामगार आघाड़ी जिलाध्यक्ष सत्यजीत राठोड़ की मध्यस्तता से किसानों की समस्या समझकर ले-आऊट मालिक नाला खुला कर दिया. स्थानीय भाग एक के सर्वे क्रमांक 184/4 खेत से सटे ले-आऊट के मालिक ने पारंपरिक नाला बुझाया था.

किसान रमेश तायड़े ने शिकायत कर न्याय की मांग करते हुए बारिश के दिनों में पानी खेत में घुसकर फसल के नुकसान की संभावना जताई थी. ले-आऊट मालिक मनोज बख्तार किसानों की सुनने को तैयार नहीं थे. इसलिए सत्यजीत राठोड़ की मध्यस्थता से लेआऊट मालिक ने शुक्रवार को जेसीबी से नाला तोड़कर पूर्ववत किया गया है.