Passing school van, do not take insurance installment, drivers and owners request
File Photo

Loading

तिवसा (सं). तहसील में पिछले सप्ताहभर से जारी बेमौसम बारिश के कारण संतरा उत्पादक किसानों का भारी नुकसान हुआ है. मौसम के बदलाव और बेमौसम बारिश की वजह से संतरा पेड़ व फलों पर अनेक प्रकार की बीमारियों का प्रकोप दिखाई दे रहा है. इससे परेशान तिवसा तहसील के अनकवाड़ी गांव के एक संतरा उत्पादक किसान ने अपने खेत के 300 संतरा पेड़ काटकर नष्ट किया.

जिले में बड़े पैमाने पर संतरा फल का उत्पादन लिया जाता है. लेकिन मौसम में हुए बदलाव और बेमौसम बारिश के कारण यहां संतरा बगीचे तबाह होने की नौबत आ गई है. संतरा पेड़ व फलों पर अनेक प्रकार की बीमारियों का प्रकोप होकर संतरा फल नीचे गिरने लगे हैं. जिससे किसान चिंतित है.

समस्या के चलते शासन ने संतरा पेड़ तथा फलों पर फैले रोगों पर उपाय योजना करने के साथ किसानों की तत्काल आर्थिक सहायता करने की मांग संतरा उत्पादक किसानों ने की है.