फसल के नुकसान से किसान ने खेत में चलाया ट्रैक्टर

    Loading

    मूर्तिजापुर. तहसील में भारी बारिश से किसानों की खरीप फसल का काफी नुकसान हो गया है. नुकसान के चलते कमलखेड़ के किसान ने सात एकड़ जमीन पर ट्रैक्टर चलाया. 

    इस साल तहसील में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. वापसी की बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिससे खरीफ फसल उत्पादन में भारी गिरावट आई है. कहीं फसल पीली हो गई है. सूख गई है. जबकि हजारों हेक्टेयर सोयाबीन की फसल सिंचित हो गई है. जिससे पैदावार में गिरावट आई है.

    इसी तरह कमलखेड़ के किसान प्रशांत काम्बे ने अपनी सात एकड़ की तुअर की फसल पर ट्रैक्टर चलाया है. इस संदर्भ में किसान प्रशांत काम्बे का कहना है कि वह यह जानते हुए चना की खेती के लिए खेत तैयार कर रहे हैं. अत्यधिक बारिश से खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है. भविष्य में खेती की लागत नहीं बढ़ेगी. जिससे तुअर की फसल पर ट्रैक्टर चलाया है.