bacchu kadu

Loading

अचलपुर (सं). कोई प्रयत्न करें ना करे लेकिन फिनले मिल में उत्पादन कार्य सुचारू रूप से शुरू हो और कामगारों व कर्मियों को उनका बकाया वेतन तत्काल मिले इस हेतु पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू के भागीरथी प्रयास शुरू है. करीब 4 साल से फिनले मिल में उत्पादन प्रक्रिया पूर्ण रूप से ठप पड़ी है. मिल बंद होने से कामगारों पर भुखमरी की नौबत आ चुकी है.

कामगारों की खस्ताहाल आर्थिक स्थिति उन्हें आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने लगी है. इन सभी दुष्परिणामो की दखल लेते हुए विधायक बच्चू कडू ने हाल ही में राष्ट्रीय वस्त्र निगम के निदेशक (डायरेक्टर्स), राज्य के वस्त्रोद्योग मंत्री चंद्रकांत दादा के साथ हुई एक बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

चंद्रकांत पाटिल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फिनले मिल से संबंधित प्रश्नों पर चर्चा की गई. बैठक में एनटीसी के दिल्ली के संचालकगण भी उपस्थित थे. बैठक में आगामी 2 माह में फिनले की उत्पादन प्रक्रिया को नियमित शुरू करने और 7 दिन के भीतर कामगारों के बकाया वेतन देने की बात कही गई.