national-flag

    Loading

    • हर संकटों पर मात कर निरंतर विकास गतिमान 

    अमरावती. राज्य की महिला-बाल विकास मंत्री व जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता के साथ ही न्याय, समता, बंधुता व एकता के मूल्य स्वीकार कर देश ने विश्व पटल पर अपनी दृढ़ पहचान निर्माण की है. इसी लोकतांत्रिक मूल्यों का जतन कर महाविकास आघाड़ी सरकार आगे बढ़ रही है. प्रत्येक संकट से निपटते हुए आगे भी विकास का चक्र अविरत गतिमान करने का संकल्प है. 

    कृषि, स्वास्थ्य व शिक्षा पर फोकस 

    भारतीय गणतंत्र दिवस के 72वें वर्धापन दिवस पर मुख्य ध्वजारोहण समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर हुआ. पालकमंत्री के हाथों ध्वजारोहण हुआ. विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह, विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना, जिलाधिकारी पवनीत कौर, पुलिस आयुक्त डा. आरती सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविष्यांत पंडा, महापालिका आयुक्त प्रवीण आष्टीकर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. कोविड प्रतिबंधक नियमों का पालन कर 50 लोगों की मर्यादित उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ.

    पालकमंत्री ने जिले में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा व मूलभूत सुविधाओं में विधायक बदलाव पर प्रकाश डाला. जिले में विकास की प्रक्रिया अधिकाधिक सर्वसमावेशक, जनहितकारी व गतिमान करने का संकल्प उन्होंने व्यक्त किया. कोरोना संक्रमण से लगातार दो वर्षों से लड़ते हुए विकास का चक्र निरंतर गतिमान किया है. कोविड केयर सेंटर शुरू करने से लेकर टीकाकरण मुहिम प्रभावी रूप से चलाने तक अनेक चरण सफलता से पूर्ण किए. टीकाकरण को गति दी है. 

    किसानों को तत्काल मदद दिलाई

    इस दौरान अन्य बीमारियों पर भी उपचार की सुविधा जिला अस्पताल व अन्य सरकार अस्तपालों में प्रभावी रूप से उपलब्ध कराई.  बाह्य रुग्ण सेवा से शस्त्रक्रिया तक अनेक सुविधाओं का 17 लाख से अधिक नागरिकों ने लाभ लिया. किसान बंधुओं के सामने कोविड काल में कई संकट खड़े हुए. फिर भी हर चरण पर मदद योजना प्रभावी की. अतिवृष्टि, ओलावृष्टि जैसे नैसर्गिक संकट में तत्काल पंचनामे की प्रक्रिया पूर्ण कर मदद दिलाई. नैसर्गिक आपत्ति से फसलों की क्षति से प्रभावित 1 लाख 99 हजार 869 किसानों को कुल 139 करोड़ 21 लाख 5 हजार 262 रुपए की मदद घोषित की गई. जिसका वितरण अभी शुरू है. 

    मनरेगा में फल बाग को संजीवनी

    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ में 53 हजार 303 किसानों को 22 करोड़ 55 लाख रुपये वितरित किए गए. मौसम आधारित फल फसल बीमा योजना में 5 हजार 498 किसानों को लगभग 63 करोड़ की मदद प्रस्तावित है. जंगली सब्जी महोत्सव, जिला स्तरीय महिला किसान दिवस जैसे उपक्रमों का आयोजन किया गया. कृषि संजीवनी सप्ताह में 258 गांवों में 3 हजार 664 किसानों को मार्गदर्शन किया गया.

    बालासाहब ठाकरे कृषि व्यवसाय व ग्रामीण परिवर्तन (स्मार्ट) प्रकल्प में आनलाइन 80 आवेदन प्राप्त होकर कार्यवाही की जा रही है. पालकमंत्री ने कहा कि ‘मनरेगा’ में 2 हजार 128 हेक्टेयर क्षेत्र में फल बाग लगाई गई. अगले वर्ष के लिए 6 हजार हेक्टेयर क्षेत्र का नियोजन है. अधिकाधिक किसान भाईयों को इस योजना में सहभागी होने का आह्वान किया. जिले में किसान गुट व किसान उत्पादक कंपनी के माध्यम से 295 बिक्री केंद्र शुरू किए है.  

    महिला बचत गुटों को 1.18 करोड़ का अनुदान

    नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प (पोकरा) योजना में इस वर्ष कुल 2 हजार 919 लाभार्थियों को 6 करोड़  87 लाख रुपये का अनुदान वितरित किया गया. 16 किसान उत्पादक गुट, कंपनी, महिला बचत गुटों को 1 करोड़ 18 लाख रुपये अनुदान और सूक्ष्म सिंचाई योजना में 1 हजार 621 लाभार्थियों को 2 करोड़ 59 लाख रुपये वितरित किए गए. 

    जिले में 59 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य नाविण्यपूर्ण पद्धति से किया जाएंगा. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4 हजार 173 काम शुरू है. जिस पर 83 हजार 972 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है. मेलघाट में उस पर अधिकाधिक जोर दिया जा रहा है. अब तक 63 लाख 02 हजार 481 मनुष्य दिवस निर्मिति 91.67 प्रतिशत पूर्ण की गई. जिसमें कुल 12 हजार 574 काम किए गए. अमरावती जिला मनरेगा कार्यों में पिछले वर्ष महाराष्ट्र में प्रथम क्रमांक पर था.   

    सैकड़ों को घरकुल योजना का लाभ 

    अनुसूचित जाति व नवबौद्ध परिवारों के लिए चलाई जा रही रमाई घरकुल योजना में महानगरपालिका क्षेत्र में 4 हजार 561, नगर पालिका क्षेत्र में 4 हजार 191, जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा अंतर्गत 21 हजार 614 घरकुल इस तरह कुल 30 हजार 366 घरकुल पूर्ण किए गए है. जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा से ग्रामीण भाग में 52 हजार 276 घरकुल पूर्ण किए गए. समतोल औद्योगिक विकास के लिए समूह विकास योजना में जिले में जगह-जगह काम प्रस्तावित है.

    सोलर चरखा क्लस्टर, अगरबत्ति क्लस्टर, परतवाड़ा में टिकवूड फर्निचर क्लस्टर, अंजनगांव सुर्जी में गारमेंट क्लस्टर, दर्यापुर में लेदर क्लस्टर, अंजनगाव सुर्जी में रेडिमेड गारमेंट क्लस्टर, अचलपुर में मिल्क प्रोडक्ट क्लस्टर, मेलघाट में मिल्क प्रोसेसिंग क्लस्टर इस तरह अनेक क्लस्टर्स विकसित किए जा रहे है. 

     एमआयडीसी में 1,875 करोड़ का निवेश 

    नांदगांव पेठ अतिरिक्त एमआयडीसी क्षेत्र में 14 टेक्सटाइल उद्योगों द्वारा 1 हजार 875 करोड़ का निवेश कर लगभग 5 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है. जिले में लगभग 6 हजार 660 सूक्ष्म व लघु उपक्रम शुरू है. जिसमें 1 हजार 582 करोड़ का निवेश किया गया है. इसके माध्यम से 41 हजार 793 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है. जल जीवन मिशन में 7 प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना प्रस्तावित है. जिसके लिए 300 करोड़ 62 लाख रुपये निधि को प्रशासकीय मान्यता भी प्राप्त हुई है.

    साथ ही काम भी शुरू कर दिया गया है. ग्रामीण भागों में सुचारू जलापूर्ति के लिए यह महत्वपूर्ण साबित होगा. गणतंत्र दिवस समारोह में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के चेयरमैन किशोर राजे निंबालकर, राज्य सूचना आयुक्त विनयकुमार सिन्हा, एमपीएससी के सदस्य देवानंद शिंदे, निवासी उपजिलाधिकारी आशीष बिजवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशीकांत सातव, सीएस डा. श्यामसुंदर निकम, एसडीओ उदयसिंह राजपुत, डा. नितिन व्यवहारे, रणजीत भोसले, तहसीलदार संतोष काकडे, जिला महिला व बालविकास अधिकारी कैलाश घोडके, पालकमंत्री के ओएसडी प्रमोद कापडे, ओएसडी रवि महाले, अरविंद मालवे, अमोल साबले उपस्थित थे.