Crime News
File Photo

Loading

अमरावती. चिखलदरा के वन परिक्षेत्र जंगल में अवैध चराई करने वाले लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालकर एक वनपरिक्षेत्र अधिकारी को जान से मारने की  धमकी देने की घटना सामने आई. अकोट के वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी मदन किसनराव लोखंडे (35) की रिपोर्ट पर चिखलदरा पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

नामजद आरोपियों में शेख रईस शेख रशिद (झरी), इम्तीयाज जमदार सुलतान, सोहेल जमदार, शेख सुलतान शेख सलिम, साजिद खान, मुस्ताक खान, शेख अन्वर शेख रऊफ, फाजील बेग अखिल बेग (सभी हिवरखेड निवासी),जाफर उद्दीन अझरुद्दीन (चिचारी), अब्दुल सद्दाम अब्दुल रऊफ (झरी,तेल्हारा) व शेख आरीफ शेख मेहबुब (दर्यापूर) है.

48 मवेशियों को छुड़वाने का प्रयास

वन परिक्षेत्र अधिकारी मदन लोखंडे वन विभाग के कर्मचारियों के साथ वान परिक्षेत्र के जंगल में गश्त लगा रहे थे, तभी कुछ लोग जंगल में मवेशियों को लेकर अवैध रुप से चरवाहते दिखाई दिये. जिसकी वजह से वन कर्मियों ने 48 मवेशियों को जब्त किया. इन मवेशियों को वन परिक्षेत्र में रखा गया.

इस कार्रवाई का विरोध जताकर मवेशियों को छोड़ने की बात करके आरोपी वहां इकठ्ठा हुए. जिन्होंने वन कर्मचारियों के साथ शाब्दीक विवाद करके सरकारी काम में बाधा डाली और वन परिक्षेत्र अधिकारियों को धमकाया. चिखलदरा पुलिस  ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया है. यह मवेशी चरवाने नहीं बल्कि मवेशियों की तस्करी करने का संदेह पुलिस जता रही है.