आभुषण लुटनेवाला गिरफ्तार फ्रेजरपुरा पुलिस दल की कार्रवाई

Loading

अमरावती. विगत 15 मार्च को फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के उत्तमनगर निवासी विणा भगवान गायकवाड (50) जब किसी जरूरी काम के लिए स्वर्णाभूषण बिक्री हेतु मोतीनगर गए थे. स्वर्णाभूषण की दूकान बंद रहने से वे पैदल अपने घर लौट रहे थे. इस बीच जब वह यशोदानगर चौक से जा रहे थे तो अज्ञात ने उन्हें रोककर बातचित करते हुए पापड़ व्यवसाय रोजगार में 8 हजार रूपये प्रतिमाह दिलाने का झांसा देकर अपनी दोपहिया पर बिठाया था और कलोतीनगर परिसर के सुनसान स्थान पर गाड़ी रोक विणा गायकवाड से उसके पास जेब में रखे जेवरात छिनकर फरार हो गया था. जिसकी शिकायत विणा ने फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज करायी थी.

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पार्वती नगर निवासी मनिष अनिल जोशी को हिरासत में लेकर की गई. पुछताछ के दौरान मनिष ने अपना जुर्म कबुला. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 7.50 ग्राम सोना जब्त किया है.

जब्त जेवरात की किमत 51 हजार रूपये बतायी गई है. थानेदार गोरखनाथ जाधव के मार्गदर्शन में पीएसआय आकाश वाठोरे, योगेश श्रीवास, शिपाई सुहास शेंडे, हरिश चौधरी, श्रीकांत खडसे, हरिष बुंदेले, धनराज ठाकुर ने कार्रवाई की.