50 Prashant farmers again accused by former agriculture minister Bonde of moneylenders
File Pic

Loading

अमरावती. पुरी, हावडा एक्सप्रेस सहित महत्वपूर्ण चार सुपरफास्ट ट्रेन को बडनेरा स्थानक पर स्टोपेज देकर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करा देने की मांग राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है.

उन्होंने बताया कि अमरावती-बडनेरा शहर अतिशय भारी आवागमन का स्थल है. वैद्यकीय, शिक्षण, औद्योगिक, पर्यटन, प्रशासकीय सह विविध क्षेत्रों के यात्रियों की भारी भीड़ हरदम लगी रहती है, लेकिन अनेक क्षेत्रों में रेलवे से आवागमन हेतु पर्याप्त मात्रा में सुविधा नहीं होने से काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है.

इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रवासियों की सुविधा हेतु पुरी-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22827, 22828), हावडा-मुंबई सीएसएमटी एसी दुरंतो एक्सप्रेस (12261, 12262), हावडा-पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस (12221,12222) व हावडा-साईनगर शिर्डी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22893, 22894) यह चार महत्त्वपूर्ण गाड़ियां अपडाउन‌ को बडनेरा स्टेशन पर स्टोपेज दिया जाए.