File Photo
File Photo

Loading

धारणी (सं). धारणी शहर सहित तहसील में आधे घंटे की हवा आंधी ने शहर में कहर मचाया. तेज हवा के चलते नागरिकों के घरों की छतें उड़ गईं, पेड़ धराशयी होकर गिर गए, तेज बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे, जिसकी वजह से आम नागरिक सहित किसानों की फसलों का भी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है.

कई घरों की छत उड़ी

31 मार्च शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे के करीब धारणी शहर सहित ग्रामीण के कुसुमकोट ,खर्या, टिंगरया गावों में तेज हवा आंधी ने दस्तक दी. हवा इतनी तेज थी कि लोगों की घरों की छतें उड़ गई औऱ शहर में लगे डिवाइडर में स्ट्रीट लाइट के खंम्बे भी उखड़ गए. अमरावती बुरहानपुर महामार्ग भी कुछ देर के लिए जाम हो गया था.

फिर प्रशासन ने जल्द इस रास्ते को सुचारू करवाया, लेकिन इतने तेज हवा आंधी से काफी पैमाने में नागरिकों को नुकसान हुआ है. जिसको लेकर प्रशासन ने इसका सर्वे कर मुआवजा देने की मांग नागरिकों द्वारा किये जा रही है.