Wardha Traffic Jam
Fil

    Loading

    अमरावती. बारिश के दिनों में शहर ट्राफिक व्यवस्था दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है. जिससे नागरिक व वाहन चालकों को काफी दिक्कतों व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सीपी डा.आरती सिंह ने सिटी ट्राफिक व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त करने के उद्देश्य से बुधवार को सीपी आफिस में बैठक ली. जिसमें निगमायुक्त प्रशांत रोडे, डीसीपी शशीकांत सातव, डीसीपी विक्रम साली, लोनिवि अधीक्षक अभियंता अरुंधती शर्मा, पीआय रमेश टाले, ट्राफिक पीआय प्रवीण काले, बाबराव अवचार व कार्यकारी अभियंता प्रमुखता से मौजूद थे. 

    सड़कों के गड्ढे बुझाए

    सीपी ने कहा कि चौक-चौराहों पर हाथठेले व हाथगाडियों का अतिक्रमण बडे पैमाने में फैला है. जिससे यातायात में बाधा निर्माण हो रही है. इसीलिए अतिक्रमण विभाग नियमित रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें. शहर के ब्लैक स्पाट स्थलों पर दुर्घटना ना हो, इसके लिए सूचना बोर्ड लगाए, चित्रा चौक से नागपुरी गेट रोड पर उड़ान पुलिया का काम शुरू है, जहां सड़क पर चारों ओर गड्ढे निर्माण हुए है, इन गड्ढों को तत्काल बुझाए. सीमेंट रोड के पेविंग ब्लाक के काम धीमी गति से चलने से वाहन पार्किंग को जगह नहीं है. इसीलिए तत्काल पेविंग ब्लाक काम पूरा करें. उडान पुल के नीचे व सड़क के पास नियोजित पार्किंग की जगह फोर विलर व टू विलर पार्किंग का बोर्ड लगाए.

    सीसीटीवी प्रोजेक्ट पर तत्काल करें कार्रवाई

    सड़कों को जेब्रा क्रासिंग, पार्किंग के लिए पीले पट्टे मारे, अनाधिकृत होडिंग हटाए, सड़क क्रांकीटीकरण का काम तेज गति से करें, जवाहर गेट से प्रभात चौक, दीपक चौक से जयस्तंभ चौक वनवे घोषित का बोर्ड लगाए, शहर में मंजूर सीसीटीवी प्रोजेक्ट की कार्रवाई जल्द करें. लाकडाउन के दौरान निर्धारित समय पर आस्थापना बंद ना होने पर कार्रवाई करें. पुलिस क्वार्टर तत्काल मरम्मत करें, स्पीड ब्रेकर, वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने संबंधित बोर्ड लगाने के आदेश दिये.