yashomati

    Loading

    अमरावती. राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर शुक्रवार को कोरोना पाजिटिव हो गई. विधान मंडल के शीत सत्र से मुंबई में है. दोपहर बाद तबियत खराब लगने से टेस्ट कराने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव मिली. जिसके तुरंत बाद उन्होंने ट्वीट कर उनके संपर्क में आए सभी से टेस्ट कराने की अपील की.

    पिछले लगातार 2 वर्षों से कोरोना महामारी में राज्य के साथ-साथ अमरावती जिले में भी जुटी है. कोविड-19 हास्पिटल के साथ ही उनकी पहल पर ही अमरावती विवि में आरटीपीसीआर टेस्ट लैब का सृजन हो पाया. उन्होंने कोरोना की पहली लहर के दौरान ही सुपर स्पेशालिटी हास्पिटल में स्थापित किए गए कोविड-19 हास्पिटल में पीपीई किट पहनकर कोरोना रोगियों का हालचाल जानने पहुंची थी.

    उसके बाद भी लगातार उनकी टेस्ट निगेटिव रही. लेकिन मुंबई में बढ़ते ओमिक्रान के बीच उनकी कोरोना टेस्ट पाजिटिव मिली है. जिससे वे मुंबई स्थित निवास में ही आइसोलेट हुई है.