भूखंड बिक्री से AMC पर धनवर्षा, अपेक्षा से दोगुनी कीमत पर बिके 6 भुखंड

    Loading

    अमरावती. महानगर पालिका के स्वामित्व वाले मौजे राहटगांव के छह भूखंडों की बिक्री प्रकिया बुधवार को पुरी हुई. मनपा ने इन 6 भुखंडों की कुल किमत 80 लाख 46 हजार 350 रुपए निर्धारित की थी. ई-निविदा में इन भुखंडों के लिए दुगनी बोली मिली. जिसके तहत अब मनपा को इन भुखंडों के लिए कुल 1 करोड़ 77 लाख 97 हजार 54 रुपए प्राप्त होंगे. मनपा आयुक्त डा. प्रविण आष्टीकर के निर्देशानुसार संबंधित 6 भुखंडो की बिक्रि का निर्णय लिया गया. कुल 170 लोगों ने इन भुखंडो को खरिदने के लिए निर्धारित किमत से अधिक मुल्य की बोलियां बोली थी. 

    आयुक्त ने की ADTP विभाग की सराहना

    मंगलवार को भुखंड बिक्री के टेक्निकल टेंडर खुलने के बाद वित्तीय टेंडर खोले गए. जिसके तहत भुखंड क्रमांक 6 के लिए आधार राशि 25,36,850 निर्धारित की गई थी, ई-निविदा में इस भूखंड के लिए सबसे उंची बोली अंतर्गत 52,08,500 की राशि का भुगतान किया गया. भुखंड क्रमांक 7बी के लिए आधार राशि 8,60,000 निर्धारित की गई थी, ई-टेंडर में इस भुखंड के लिए 15,76,000 की राशि का भुगतान किया. भुखंड क्रमांक 10ए के लिए आधार राशि 11,07,000 निर्धारित की गई थी, ई-निविदा में इस भूखंड के लिए 28,09,376 की राशि का भुगतान किया गया.

    भुखंड क्रमांक 10बी के लिए आधार राशि 11,07,000 निर्धारित की गई थी, ई-टेंडर में इस भुखंड के लिए 27,00,000 की राशि की बोली लगी.  भुखंड क्रमांक 11ए के लिए आधार राशि 11,07,000 निर्धारित की गई थी, ई-निविदा में इस भूखंड के लिए 26,31,804 की राशि का भुगतान किया गया.  भुखंड क्रमांक 11बी के लिए आधार राशि 13,28,500 निर्धारित की गई थी, ई-निविदा में इस प्लॉट के लिए 28,71,375 की राशि की बोली लगी. जिसके लिए निगमायुक्त द्वारा सहाय्यक संचालक नगर रचना विभाग व जनसंपर्क विभाग का अभिनंदन किया.