Ration Kit
File Photo

  • जिले 5,57,247 लाभार्थी प्रतिक्षा में

Loading

अमरावती. इस वर्ष का दिवाली का त्यौहार अब केवल चंद घंटों पर रह गई है, लेकिन अब तक राज्य सरकार द्वारा 100 रुपये प्रति परिवार के हिसाब से दी जाने वाली विशेष राशन किट जिले में पहुंची ही नहीं है. जिले के प्राधान्य गुट, अंत्योदय और किसान गुट जैसे कुल 5 लाख 57 हजार 247 लाभार्थियों को इस दिवाली राशन किट की प्रतिक्षा है. इस विशेष राशन किट में एक लीटर पाम तेल, एक किलो चीनी, एक किलो रवा और एक किलो चना दाल का समावेश है. यह किट क्या दिवाली के बाद मिलेंगी, यह सवाल लाभार्थी पूछ रहे हैं. यह किट दिवाली से पहले मिली होती तो दीवाली के लिए मीठा नाश्ता बनाने में इस्तेमाल किया जाता. लेकिन अब दिवाली के बाद में दुकान पर राशन आ गया तो उसका कोई फायदा नहीं होगा. जिससे लाभार्थियों को बाजार मूल्य पर खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.

आपूर्ति अधिकारी के पास भी जवाब नहीं 

राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार ने दिवाली के मौके पर राशन कार्ड धारकों को 100 रुपये में चार उपयोगी वस्तुओं की विशेष किट देने का फैसला किया है. इसका जमकर प्रचार भी किया जा रहा है.  इसलिए इस किट को लेकर लाभार्थियों में दिलचस्पी बढ़ गई है. दिवाली के चंद घंटे ही बचे हैं, लेकिन अब तक यह राशन किट उपलब्ध ही नहीं होने से जिला आपुर्ति अधिकारी को इस बाबत पूछने पर उन्होंने कहा कि  हमने लाभार्थियों की जानकारी सरकार को भेज दी है. लेकिन अभी यह किट जिले को कब उपलब्ध होगी, इस बारे में सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं है. साथ ही देरी के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. इसलिए हम इस समय कुछ नहीं कह सकते.

अक्सर सरकार द्वारा राशन की दुकानों में गेहूं और चावल देरी से पहुंचाया जाता है. इस माह का राशन दूसरे माह में लेना पडता है. वर्तमान में शहर और जिले की अधिकांश राशन की दुकानों में लाभार्थियों द्वारा दिवाली के लिए विशेष किट आई क्या? यह सवाल पूछ रहे हैं और नकारात्मक जवाब सुनकर निराश होकर घर लौट रहे हैं. 

दिवाली विशेष किट के कुल लाभार्थी : 5,57,247

अंत्योदय गुट के : 1,15,563

प्राधान्य गुट के : 3,20,168

किसान : 1,21,516

जिले में राशन की दूकानें : 1914

सबसे अधिक लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के 

दिवाली विशेष राशन किट के अमरावती तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में 73 हजार 770 शहरी क्षेत्र में 29 हजार 511 लाभार्थी है. अचलपुर तहसील में 60 हजार 598, अंजनगांव सुरजी तहसील में 30 हजार 916, चांदुर बाजार में 45 हजार 969, चांदुर रेलवे में 22 हजार 424, चिखलदरा में 27 हजार 666, दर्यापुर में 36 हजार 885, धमनगांव रेलवे में 29 हजार 204, धारणी में 41 हजार 110, मोर्शी में 38 हजार 199, नांदगांव खंडेश्वर में 29 हजार 150, भातकुली में 24 हजार 50, तिवसा में 21 हजार 157 लाभार्थी हैं.