ARREST
File Photo

    Loading

    अमरावती. देशभर में राष्ट्रीय जांच एजन्सी(एनआयए) व ईडी द्वारा एक साथ अलग-अलग राज्यों में पीएफआई के पदाधिकारियों की धरपकड़ कर रही है. इसके अलावा राज्य में भी संदिग्धों की जांच पड़ताल की जा रही है. इस क्रम में शहर अपराध शाखा ने मंगलवार के तड़के 4 बजे पीएफआई के जिला संयोजक सोहेल अनवर नदवी (छाया नगर) को हिरासत में लिया.

    आक्रामक आंदोलन की संभावना

    एनआईए व ईडी व्दारा टेरर फडिंग पर प्रतिबंध लगाने के आरोप में पीएफआई कार्यकर्ताओं से पूछताछ कर गिरफ्तारियां की जा रही है. वहीं इन कार्रवाई व गिरफ्तारियों के खिलाफ अलग-अलग जगह आक्रामक आंदोलन किए जा रहे है. इन घटनाओं के मध्यनजर क्राईम ब्रांच व नागपुरी गेट पुलिस की संयुक्तता से मंगलवार तडके सुबह सोहेल अनवर के घर पर कार्रवाई कर उसे हिरासत में लिया.

    इस घटना से खलबली मची है. प्रतिबंधक कार्रवाई कर सोहेल नदवी को नोटिस थमाया है. सोहेल नदवी छाया नगर में इंटेरियर ज्वेलरी की दूकान चलाता है. जिसने मौलाना आजाद मुक्त विद्यापीठ हैद्राबाद से बीएससी की डिग्री हासिल की है. इससे पहले उमेश कोल्हे हत्याकांड में एनआईए की टीम ने भी सोहेल नदवी से पूछताछ की थी.