Unseasonal rain In Amravati

Loading

अमरावती. जोर पकड़ती गर्मी के बीच अमरावती जिले समेत विदर्भ में फिर बेमौसम बारिश की संभावना है. नागपुर के प्रादेशिक मौसम केंद्र के अनुमान के अनुसार जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम की इस करवट से तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है.

तापमान में अंतर बढ़ा रही बीमारियां

बीते सप्ताह की तूलना में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जिले का औसत अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री रहा. जबकि औसत न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया. दिन और रात के तापमान का यह अंतर बीमारियों का सबब बन रहा है. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से कम होने के चलते रात में तथा सुबह के समय मौसम ठंडा रहता है.

जबकि दिन में तापमान 31 डिग्री के पार होने से दोपहर में कड़ी धूप रहती है. इस ठंडे गर्म मौसम के कारण वायरल बीमारियां पैर पसार रही है. बुखार, जुकाम, खांसी, गले में खराश आदि मरीजों की संख्या बढ़ने से सरकारी और निजी अस्पतालों में भीड़ है.