गणपति से राज्य सरकार को सदबुध्दी देने की प्रार्थना, भाजपा महिला मोर्चा आंदोलन

    Loading

    अमरावती. राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा की ओर से विभिन्न स्थानों पर महाविकास आघाडी सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया. राज्य में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं को रोकने के लिए ठाकरे सरकार को सदबुध्दी देने गणेश मंदिर(गांधीनगर) में प्रार्थना कर आंदोलन किया. 

    महाविकास सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस समय शहराध्यक्ष किरण पातूरकर, पार्षद एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव सुरेखा लुंगारे, प्रदेश सदस्य रश्मि नावंदर, पार्षद राधा कुरील ने विचार व्यक्त किए

    चतुर्थी के दिन 8 घटनाएं

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं के सम्मान के लिए कई योजनाएं बना रही है. महिलाओं को कैबिनेट में जगह दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर प्रगतिशील महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हुई है.राज्य के सबसे बड़े त्योहार गणेश चतुर्थी के तीन दिनों के दौरान राज्य भर में महिलाओं पर अत्याचार की छह से आठ घटनाएं हो चुकी हैं. इन घटनाओं के बावजूद ठाकरे सरकार नींद में होने का आरोप बीजेपी महिला मोर्चा ने लगाया है. 

    कानून व सुव्यवस्था बिगडी

    महाविकास आघाड़ी सरकार निष्क्रीय सरकार है, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. इसीलिए महाविकास आघाडी सरकार को महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं को रोकने के लिए सदबुध्दी देने के लिए भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आंदोलन किया गया .गणपति विसर्जन के साथ ही राज्य सरकार भी विसर्जीत हो जाए ऐसी प्रार्थना की.

    इस समय उपमहापौर कुसुम साहू,महामंत्री गजानन देशमुख, राजू मेटे ,राजू कुरील ,सतीश करेसिया, प्रदेश सदस्य रश्मी नाबंदर, नगरसेविका राधा कुरील ,अनिता राज, नूतन भुजाडे,वंदना मडगे ,सविता ठाकरे, सविता  भागवत, माला दलवी, बरखा बोचे, अलका सप्रे, सुष्मा कोठेकर, दिव्या डुकरे, ममता चौधरी, शृंगारी सोलंके, संगीता तोंडे, नीता चव्हाण, मंगल खेडकर, सविता निंभोरकर, वंदना लुंगारे, साक्षी यादव ,वर्षा तायडे,  भारती गुहे ,वैशाली आरो कर, शितल देशमुख, स्मिता हरणे, प्रिया साहू, सिया साहू ,भारती गायकवाड, माधव लुंगारे प्रणय लुंगारे उपस्थित थे.