राहत: कांग्रेस का राजकमल चौराहे पर आनंदोत्सव, टैक्स वृध्दि को स्थगति का जल्लोष

    Loading

    अमरावती. महानगर पालिका द्वारा प्रापर्टी टैक्स में की गई 40 प्रतिशत वृध्दि का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया था.  राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिला पालकमंत्री देवेंद्र फडणविस ने मनपा प्रशासन को प्रापर्टी टैक्स में हुई इस भारी, भरकम वृध्दी को स्थगति दी. शहर कांग्रेस ने जल्लोष मनाते हुए इस निर्णय का स्वागत किया. कांग्रेस के कड़े विरोध के कारण ही टैक्स वृध्दी का निर्णय वापिस लिया गया, ऐसा कहते कांग्रेस ने शहर के राजकमल चौराहे पर आनंदोत्सव मनाया.

    भाजपा पर श्रेय लुटने का आरोप

    विगत 2 महिने से कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रापर्टी टैक्स में नियमबाह्य रुप से भारी, भरकम वृध्दि का विरोध किया जा रहा था जिसके लिए मनपा आयुक्त को कई निवेदन दिए गए, 10 अक्टूबर को तीव्र आंदोलन की घोषणा भी कांग्रेस ने कर रखी थी जिस पर सरकार में उपमुख्यमंत्री व जिला पालकमंत्री फडणविस ने डीपीसी बैठक में टैक्स वृध्दी को स्थगति की घोषणा कर वैसे निर्देश प्रशासन को जारी किए, लेकिन भाजपा के स्थानिय नेता इस का श्रेय लुटने का प्रयास कर रहे है. यह आरोप भी इस वक्त कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलु शेखावत ने किया.

     इस अवसर पर पूर्व महापौर  विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, भैय्या पवार, मुन्ना राठोड, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल, संजय वाघ, विनोद मोदी, बालू भुयार, शोभा शिंदे, जयश्री वानखडे, मैथिली पाटिल, योगिता गिरासे, विद्या गाडे, अब्दुल रफिक, यासीर भारती, नजीर खान बीके, विजय वानखडे, सलीम बेग, गजानन जाधव, सुनील जावरे, रफिक चिकुवाले, हमीद शद्दा, सादिक शाह, नसीम खान, राजीव भेले, डॉ.मतीन अहमद, राजेंद्र सुरोसे, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.