Navneet Rana and Sujat Ambedkar

Loading

अमरावती. आगामी लोकसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से पार्टी के युवा नेता सुजात आंबेडकर को सांसद नवनीत राणा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय एकमत से पदाधिकारियों ने लिया है. इस संदर्भ में शहर अध्यक्ष प्रा. शैलेश गवई की अध्यक्षता में हुई सभा में यह प्रस्ताव पारित हुआ.

आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर महाविकास आघाडी के साथ वंचित बहुजन आघाड़ी का अभी तक कोई समझौता नहीं होता देख अमरावती से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर के पुत्र युवा नेता सुजात आंबेडकर को चुनाव में उतारने का मन बना रहे हैं. सभा के इस निर्णय पर जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष योग्य निर्णय लेंगे, ऐसी आशा शैलेश गवई ने व्यक्त की. 

सभा में सूरज गवई, सुरेश तायडे, सूरज चव्हाण, रवींद्र कडू, सचिव अतुल नलकांडे, अंकुश वाकपांजर, नंदकुमार खंडारे, राजेश बागडे, कैलास चव्हाण, रघुनाथ मनोहरे, चंदु मोहोड, रमेश आठवले, राहुल काले, आकाश वासनिक, मंगेश मोहोड, संजीवनी खंडारे, रोशन रावेकर, जयकिरण इंगोले, उमेश तायडे, चरण पलसपगार, विनय बंबाले, विजय डोंगरे, संतोष बगाडे, विजय चोरपगार, सूरज चोपडे, ज्ञानेश्वर चोपडे, कपिल  नाईक, अनवर खां, शिलवंत जिराफे, राष्ट्रपाल वानखडे, विवेक वाकोडे, नीलेश वरघट, अजय तायडे, आनंदराव इंगले व अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.