
धारणी. तहसील के मोथाखेड़ा में एक भतीजे ने अपने चाचा को पीट-पीट कर मार डाला. मृतक कलसिंह गुलाबसिंह मोरे (55, मोथाखेड़ा) के रूप में हुई है. धारणी पुलिस ने इस मामले में 40 वर्षीय अनारसिंह जगन मोरे को गिरफ्तार किया है. पैसे के विवाद को लेकर चाचा की हत्या की खबर से क्षेत्र में खलबली मची है.
आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में मोरे परिवार की जमीन थी. उस जमीन की बिक्री के बाद पैसों का बटवारा किया गया था. लेकिन आरोपी अनारसिंह ने मुझे पैसे नहीं मिले कहते अपने चाचा से पैसे की मांग की. चाचा ने पैसे नहीं दिए तो उन्हें डंडे से पीट कर उनका कत्ल कर डाला. पुलिस ने आरोपी अनार सिंह जगन मोरे को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.आगे की जांच जारी है.