Three wheeler cycles provided to 15 differently-abled and needy, Rajiv Gandhi Krishi Vigyan Pratishthan organized

    Loading

    अमरावती. राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान की ओर से वलगांव स्थित सिकची मंगलम में 15 दिव्यांग व जरुरतमंद लोगों को तीनपहिया साइकिल प्रदान की गई. यह कार्यक्रम स्व. राजीव सातव के जयंति दिन पर आयोजित किया गया.

    समाज का प्रत्येक घटक आगे आए

    कार्यक्रम की अध्यक्षता गाडगेबाबा अध्यासन के संचालक प्राध्यापक दिलीप काले ने की. अतिथी के रुप में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नंदु कुईटे, उद्योजक नितीन कदम, वलगांव उपसरंपच इमरान खान, सामाजिक कार्यकर्ता अनिस तथा गांव के नागरिक उपस्थित थे.

    कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रकाश साबले ने कहा कि समाज के दुर्लक्षित घटक रहने वाले दिव्यांग व्यक्तियों को सहानुभूति और अपनेपन की भावना से समाज के प्रत्येक वर्ग ने आगे आना चाहिए ऐसा आह्वान किया. इस समय नावेड, खोलापुर, ठाणा ठुणी यावली, कारला, कापुसतलणी, हरताला, वलगांव, निमखेड, वनारसी, नांदुरा आदि गांव के लोगों को तीन पहिया साइकिल प्रदान की गई.

    कार्यक्रम के सफलतार्थ राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष एनूल्ला खान, गोपाल भालेराव, ज्ञानेश्वर काले, उमेश वाकोडे, गोपाल महल्ले, सुनील भगत, अनिकेत जावरकर, समीर जवंजाल, शुभम सपाटे, किरण महल्ले, आरिफ काजी, अफसर, अब्दुल, कमल साखरे, विजय मुंडाले, शेखर अवघड उपस्थित थे.