Fraud
फ़ाइल फोटो

Loading

अमरावती. दर्यापुर निवासी महिला को प्लॉट खरीदकर देने के नाम पर 26.85 लाख से ठगने का मामला तहसील कार्यालय परिसर में सामने आया है. दर्यापुर पुलिस ने आरोपी शुभम राजू उटाले (25, ड्रिमलैंड सिटी, दर्यापुर) व धीरज धनराज यादव (दर्यापुर) के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है. यह घटनाक्रम 24 जनवरी 2023 से 24 सितंबर 2023 के बीच हुआ. अपने साथ धोखाधडी व रुपए वापस न मिलने से हताश महिला ने आखिरकार 24 फरवरी 2024 को मामले की शिकायत दर्यापुर थाने में दी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दर्यापुर थाना क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय शिकायतकर्ता महिला प्लॉट खरीदी करना चाहती थी. उनकी पहचान दर्यापुर तहसील कार्यालय परिसर में आरोपी शुभम उटाले व धीरज यादव से हुई. शुभम और धीरज ने उनके नाम पर किसी भी प्रकार प्लॉट न होते हुए भी प्लॉट बिक्री की बात कहते हुए बॉन्ड पेपर पर झूठा इसार तैयार कर शिकायतकर्ता महिला व उसके मूर्तिजापुर के परिजन से 1.50 लाख, महिला के जमाई संतोष यादवराव बुरे से 4.80 लाख, बहन के बेटे गणेश डाहाले से 3.50 लाख, नागपुर निवासी जमाई प्रवीण कनोजे से 6.30 लाख, भतीजे अक्षय डाहाले से 4.25 लाख रुपए लिए. रुपए लेने के बावजूद कोई भी प्लॉट खरीदी कर नहीं दिया.

दोनों आरोपियों ने महिला के साथ धोखाधडी की. बॉन्ड पर फर्जी इसार कर शिकायतकर्ता महिला का 6.50 लाख व उसके परिजनों से 20.35 लाख की ठगी की. महिला की शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने आरोपी शुभम उटाले व धीरज यादव के खिलाफ धारा 419, 420, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.