Election Results 2022

    Loading

    औरंगाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर भाजपाईयों ने और कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में मिले स्पष्ट बहुमत पर कांग्रेसियों ने जश्न मनाया। बीजेपी के उस्मानपुरा में स्थित विभागीय कार्यालय के सामने गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम (Gujarat Election Results) जैसे-जैसे बीजेपी के पक्ष में दिखाए देते गए वैसे-वैसे बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जमा हुए और उन्होंने शहर अध्यक्ष शिरीष बोरालकर के नेतृत्व में पटाखों की आतिषबाजी की और मिठाई बांटकर जीत का  जोरदार जश्न मनाया। उधर, कांग्रेसियों ने भी शहागंज में स्थित गांधी भवन के सामने पटाखों की आतिषबाजी कर हिमाचल प्रदेश में मिले बहुमत (Himachal Election Results) को लेकर शानदार जश्न मनाया। 

    बीजेपी शहर अध्यक्ष बोरालकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जनकल्याणकारी और पीएम नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। जिससे गुजरात की जनता ने बीजेपी को फिर एक बार सत्ता सौंपी है। उन्होंने कहा कि आगामी काल में होनेवाले लोकसभा चुनाव की हम तैयारियों में जूट गए हैं। जनता के मन में बीजेपी और मोदी सरकार है। इसलिए 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में हमारे कार्यकर्ता बड़े उत्साह से काम कर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे। 

    अब की बार चार सौ पार यह बीजेपी का मिशन 

    बोरालकर ने कहा कि अब की बार चार सौ पार यह बीजेपी का मिशन है। गुजरात की जनता यह जनता की जीत है। गुजरात की जनता ने विकास को मतदान किया है। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगारे बजाकर और गरबा खेलने के अलावा पटाखों की आतिषबाजी कर मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया। भाजपाईयों ने देश का नेता कैसा हो, नरेन्द्र मोदी जैसा हो,  हर घर मोदी घर घर मोदी, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाए। जश्न मनाने में पूर्व मेयर बापू घडामोडे, प्रदेश सचिव प्रवीण घुगे, अनिल मकरिए, जालिंदर शेंडगे, राजेश मेहता, शिवाजी दांडगे, सविता कुलकर्णी, एड. माधुरी अदवंत, दीपक ढाकणे, जिला कार्यालय मंत्री व्यंकटेश कमलू, डॉ. राम बुधवंत, रामेश्वर भादवे, हाफिज शेख, हाजी दौलत खान पठान, पूर्व डिप्टी मेयर लता दलाल, फ्रेंडस ऑफ बीजेपी के संयोजक सुहास दाशरथे, डॉ. उज्जवला दहिफले, महिला मोर्चा की शहर जिलाध्यक्ष अमृता पालोदकर, हेमंत खेडकर, अशोक दामले, शालिनी बुंदे, प्रशांत देसरडा, बबन नरवडे, सिध्दार्थ सालवे, रवि एडके, अमित देशपांडे, हुशार सिंह चव्हाण, युवा मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष राज गौरव वानखेडे, राजू सानप, संदिप कुलकर्णी, संजय फत्ते लष्कर, दिव्या पाटिल उपस्थित थे।

    हिमाचल प्रदेश में मिली जीत पर कांग्रेस का जश्न 

    उधर, हिमाचल प्रदेश में सत्तासीन बीजेपी को मात देकर कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत पाया। हिमाचल प्रदेश में मिली जीत पर कांग्रेस जिला और शहर ईकाई की ओर से शहागंज में स्थित गांधी भवन के सामने पटाखों की आतिषबाजीकर और मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण काले के नेतृत्व में जश्न मनाया गया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शेख यूसुफ लिडर, डॉ. पवन डोंगरे, शेख अथर, कैसर बाबा, इसा हाजी कुरैशी, एकबाल सिंह गिल, नीलेश अंबरवाडीकर,  आकेफ रजवी, लियाकत पठान, डॉ. अरुण सिरसाठ, शेख रईस, आसमत खान, रुबीना सैय्यद, रवि लोखंडे, अनीस पटेल, सैयद फयोजोददीन, उमर सौदागर, सचिन भाऊ, पूजा गायकवाड, शुभांगी गायकवाड, दिलदार पठान, सोनु मगरे आदि उपस्थित थे।