Jobs
File Photo

    Loading

    औरंगाबाद : शहर के नवोदित आम युवाओं को उनके पंसद के अनुसार प्रशिक्षण (Training) देकर उन्हें आत्मनिर्भर (Self-Reliant) बनाने के लिए स्मार्ट सिटी (Smart City) अभियान अंतर्गत लाइट हाउस उपक्रम (Light House Undertaking) शुरु किया गया है। इस उपक्रम के अंतर्गत 109 युवाओं को रोजगार (Employment) मिला है। 

    स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि. और लाइट हाउस फाउंडेशन ने यह उपक्रम शुरु किया है। इस उपक्रप में अब तक 608 युवाओ ने प्रशिक्षण लिया है।  इनमें 60 महिला प्रशिक्षणार्थी शामिल है। इसमें 109 छात्र नौकरी कर रहे है। वहीं, 50 से अधिक युवाओं ने अपना खुद का व्यवसाय शुरु किया है। शहर के संजयनगर, हर्सूल, रोशन गेट, किले अर्क, गारखेडा, मिसरवाडी, पडेगांव, आंबेडकर नगर, जयभीम नगर, मुकुंदवाडी, पदमपुरा, पडेगांव इस क्षेत्र के छात्र प्रशिक्षण हासिल कर रहे है। सिडको एन-5 के कम्युनिटी सेंटर में कौशल विकास केन्द्र के इमारत का निर्माण कार्य शुरु किया गया है। इस स्थान पर ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल ड्यूटी असिस्टंट, अकाउंट और टैली, फिटनेस ट्रेनर, ब्यूटी केयर, फुल स्टैक डेवलपर, टेलरिंग एडवांस, इलेक्ट्रीशियन, हॉस्पिटल फ्रंट ऑफिस, बिल्डिंग एग्जीक्यूटिव, पायदान कॉस्मेटोलॉजी यह कोर्स उपलब्ध कराए गए है। यह कोर्स पाकर 109 युवाओं ने टेलीकॉम क्षेत्र, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, स्वास्थ्य क्षेत्र, में सरकारी विभाग में अस्थायी रुप, में सोशल सेक्टर, में शिक्षण क्षेत्र, में खाद्य क्षेत्र, में सेवा आपूर्ति क्षेत्र में रोजगार प्राप्त किया है। 

    इन युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त सीईओ अरुण शिंदे, महानगरपालिका की उपायुक्त और स्मार्ट सिटी की उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी अपर्णा थेटे के मार्गदर्शन में प्रकल्प व्यवस्थापक स्नेहा बक्षी, स्नेहा नायर, प्रकल्प सहयोगी किरण आढे ने प्रयास किए।