Kanwar Yatra 2022

    Loading

    औरंगाबाद: इन दिनों पवित्र श्रावण (Shravan) माह जारी है। इस पवित्र माह में गत 5 सालों से शहर में विश्व रिकॉर्ड स्थापित की गई कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) काफी भक्ति भाव से निकाली जाती। रविवार 21 अगस्त  की सुबह 8 बजे कावड़ यात्रा उल्का नगरी के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के पवित्र जलकुंड से जल लेकर खडकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी, जहां जलाभिषेक किया जाएगा। यह जानकारी कावड़ यात्रा के संयोजक और विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता ‍ और विधायक अंबादास दानवे (Ambadas Danve) ने दी।

    उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से उल्का नगरी से पवित्र जल कलश भरकर चेतक घोडा-होटल सायली चौक, तानाजी चौक, बालाजी नगर, मोंढा नाका, लक्ष्मण चावडी, महर्षि वाल्मिकी चौक, रविवार बाजार रोड, मोती कारंजा, अंगुरी बाग, दिवान देवडी, गुलमंडी, औरंगपुरा,  नागेश्वर वाडी होते हुए खडकेश्वर में स्थित महादेव मंदिर पहुंचेगी। इस यात्रा में हिंदु समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील कावड़ यात्रा के संयोजक और विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे ने औरंगाबाद वासियों से की। 

    गौरतलब है कि विश्व रिकॉर्ड स्थापित की औरंगाबाद की कावड़ यात्रा ने विश्व रिकॉर्ड का पंजीकरण करनेवाली संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिल चुका है। इस कावड़ यात्रा की पूर्व तैयारी के लिए संयोजन समिति में शिवसेना के वरिष्ठ नेता चन्द्रकांत खैरे, सहसंपर्क प्रमुख त्रिबंक तुपे, महानगर प्रमुख किशनचंद तनवानी, प्रभाकर मते, हभप नवनाथ महाराज आंधले, पंडित विजय कुमार पल्लोड, विनोद शेवतेकर, रमेशचन्द्र दरख को शामिल किया गया है। 

    अंबादास दानवे का दावा, ऐतिहासिक होगी कावड़ यात्रा 

    विधायक दानवे ने बताया कि कावड़ यात्रा को लेकर समस्त  हिंदु समुदाय के विविध संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठकों का सिलसिला जारी है। कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर शामिल होंगी। रविवार को आयोजित कावड़ यात्रा एक ऐतिहासिक कावड यात्रा होने का दावा संयोजक अंबादास दानवे ने किया। कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए पूर्व मेयर नंदकुमार घोडेले, पूर्व सभागृह नेता विकास जैन, शहर प्रमुख विजय वाघचौरे, राजू वैद्य, गोपाल कुलकर्णी, सुशील खेडकर, प्रतिभा जगताप, प्राजक्ता राजपूत, आशा दातार, विद्या अग्निहोत्री, नलिनी महाजन, लक्ष्मी नरहिरे, मीरा देशपांडे, जोगेन्द्र सिंह चव्हाण, शिवाजी इंजे पाटिल, संजय गाडेकर, शेषराव चव्हाण, निर्मला खंडागले, ललित पाटणी, डॉ. जितेन्द्र पहाडे, विनोद लोहाडे, शिवाजी बोरुले, शिवप्रसाद तोतला,शरद चावडा,  रणजीत सिंह गुलाटी, प्रमोद झाल्टे, हरबिंद सिंह बिन्द्रा, जगदेव सिंह गुरुदत्ता, पुरुषोत्तम दरख आदि प्रयास कर रहे हैं।