bomb-hoax
Pic: The Quint

    Loading

    औरंगाबाद, बंबई उच्च न्यायालय (Bombay HC) की औरंगाबाद खंडपीठ के भवन परिसर में बम होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी ली जो बाद में अफवाह निकली। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष को मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे बिहार से धमकी भरा फोन आया। 

    उन्होंने बताया, “फोन करने वाले ने कहा कि मैंने पैसे दे दिए हैं और मेरा काम नहीं हो रहा है। इसलिए मैंने उच्च न्यायालय में बम रख दिया। अधिकारी ने बताया कि पुंडलिक नगर थाने की टीम और बम पड़ताल एवं निरोधक दस्ते ने उच्च न्यायालय भवन पहुंचकर सघन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

    उन्होंने बताया कि टीमों ने इमारत की दो मंजिलों, उसके पिछले हिस्से और उच्च न्यायालय के पार्किंग क्षेत्र की तलाशी ली। पुंडलिक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है।