Sriram Narayanan became the Maharashtra President of the Confederation of Indian Industry, Robin Banerjee selected for the post of Vice President

    Loading

    औरंगाबाद : भारतीय उद्योग परिसंघ  (CII) (Confederation of Indian Industry) के महाराष्ट्र राज्य परिषद (Maharashtra State Council) के अध्यक्ष पद पर एंड्रेस एंड हाउजर (इंडिया)  ऑटोमेशन इंस्टुमेंटेशन के प्रबंध निदेशक श्रीराम नारायणन (Sriram Narayanan) की सोमवार को साल 2022-23 इस वर्ष के लिए नियुक्ति की गई है। उपाध्यक्ष पद पर कैप्रीहंस इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक रॉबिन बैनर्जी (Robin Banerjee) का चयन किया गया  है।

    श्रीराम नारायणन (सीआईआई)  के महाराष्ट्र राज्य परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सुधीर मुतालिक का स्थान लेंगे। गौरतलब है कि श्रीराम नारायणन एंड्रेस एंड हाउजर  (इंडिया ) ऑटोमेशन इन्स्टुमेंटेशन प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक है। नारायणन को उत्पाद, विकास, उत्पादन योजना, आपूर्ति श्रृखंला प्रबंधन, ईआरपी कार्यान्वन, ग्रीन फिल्ड परियोजना में 30 सालों का अनुभव है। विक्रेता प्रबंधन, संचालन प्रमुुख, लाभ केन्द्र प्रमुख, प्रबंध निदेशक पदों पर वे काम कर चुके है। श्रीराम नारायणन ने मुरुगप्पा समूह में 1989 में साईकिल डिवीजन में एक स्नातक इंजीनियर प्रशिक्षु के रुप में अपना कैरियर शुरु कर विभिन्न नए उत्पाद विकास, विनिर्माण री इंजीनियरिंग, आपूर्ति श्रृखंला अनुकूलन में वे शामिल थे। ईआरपी इम्प्लिीमेंटेशन, फिल्ड प्रोजेक्ट की स्थापना और 2005 के अंत तक संचालन के प्रमुख थे। उसके बाद श्रीराम नारायणन ने साल 2007 में एंड्रेस एंड हाउजर ( इंडिया)  ऑटोमेशन इंस्टुमेंटेशन के ( ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्टर )   प्रबंध निदेशक का पदभार  संभाला था। उन्होंने अपनी शिक्षा बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग ( मैकेनिकल एंड प्रोडेक्शन)  और मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (मार्केटिंग )  के रुप में प्राप्त की है। 

    उपाध्यक्ष पद पर चूने गए रॉबिन बैनर्जी कैप्रीहंस इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक है। पहले उन्होंने हिंदुस्तान यूनिलिवर, आर्सेलर-मित्तल जर्मनी के  एमडी के रुप में, थॉमस कुक के कार्यकारी निदेशक, एस्सार स्टील सहित वरिष्ठ नेतृत्व के पदों पर कई बहु-राष्ट्रीय वैश्विक निगमों में कार्य किया है। उन्हें व्यवसाय प्रबंधन, वित्त, लेखा, लेखा परीक्षा, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और अन्य क्षेत्रों का तगड़ा अनुभव है। वह चार्टर्ड अकाउंटेट, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेट, कंपनी सेक्रेटरी पदों पर काम कर चुके है। बैनर्जी स्वतंत्र निदेशकों के अध्य्यन बोर्ड, भारतीय कॉर्पोरेट  मामलों के संस्थान, भारत सरकार के सदस्य है।