Bahujan Vikas Aghadi

Loading

वसई: पालघर लोकसभा क्षेत्र में प्रमुख दावेदार, बहुजन विकास अघाड़ी (Bahujan Vikas Aghadi) अपनी पारंपरिक सीटी चुनाव चिन्ह को बरकरार रखने में कामयाब हो गई है। पार्टी प्रत्याशी राजेश पाटिल अब सीटी चुनाव चिह्न पर अपना प्रचार करेंगे। पार्टी ने विश्वास जताया है कि सीटी निशानी मिलने के बाद पार्टी निश्चित जीत हासिल करेगी।

पिछली बार नहीं मिला था सीटी चुनाव चिन्ह
वसई विरार मनपा में बहुजन विकास अघाड़ी का निर्विवाद कब्जा है। सीटी पार्टी की पारंपरिक निशानी है। सभी चुनाव इसी सीटी चिन्ह पर लड़े जाते थे। इसीलिए उन्हें सिटी वाले के नाम से जाना जाता था। लेकिन पिछले चुनाव में सीटी चिन्ह एक स्थानीय पार्टी के माध्यम से कब्जा कर लिया गया था।

फिर मिला पारंपरिक चुनाव चिन्ह
इसलिए पार्टी ने इस साल सीटी चुनाव चिह्न बचाने का प्रयास किया और आवेदन दाखिल करने के पहले दिन ही राजेश पाटिल ने नामांकन दाखिल कर दिया था। सोमवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव निशान बांट दिये गये। वहीं, बहुजन विकास अघाड़ी को सीटी चुनाव चिन्ह मिला है। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह व्याप्त है।

सीटी पर कब्जे का फिर हुआ था प्रयास
पार्टी के संगठन सचिव अजीव पाटिल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा सीटी निशानी के कारण अब हमारी जीत आसान हो गई है। कार्यकर्ता उत्साहित हैं और जोश के साथ काम कर रहे हैं। पालघर जिले में हमें सीटी वाले के नाम से जाना जाता था। कुछ लोगों ने इस वर्ष भी डमी आवेदन पत्र भरकर सिटी निशानी हासिल करने का असफल प्रयास किया था। लेकिन हमने कानूनी तरीकों से अपना चुनाव चिन्ह वापस पा लिया है।