election
File Photo

    Loading

    भंडारा. जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव के लिए तहसीलनिहाय नामांकन पत्र प्रस्तुति की व्यवस्था की गयी है. इसके तहत भंडारा तहसील में जिप चुनाव के लिए शुक्रवार तक कुल 11 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए है. इसमें से शुक्रवार को 9 नामांकन प्रस्तुत किए गए.

    भंडारा तहसील के सूत्रों ने बताया कि 2 दिसंबर को खमारी एवं धारगाव के लिए एक एक नामांकन प्रस्तुत किया गया था. 3 दिसंबर को धारगांव के लिए 2, आमगाव के लिए 3, गणेशपुर के लिए 1, ठाणा के लिए 1, सावरी के लिए 1 एवं पहेला के लिए 1 नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया.

    पंस के लिए 10 नामांकन

    भंडारा पंचायत समिति चुनाव के लिए अब तक कुल 10 व्यक्तियों ने 11 नामांकन प्रस्तुत किए है. सभी 11 नामांकन शुक्रवार 3 दिसंबर को प्रस्तुत किए गए. इसमें धारगांव के लिए 1, आमगांव के लिए 3, कारधा के लिए 2, बेला के लिए 1, ठाणा के लिए 1, सावरी के लिए 2 एवं कोंढी के लिए 1 नामांकन प्रस्तुत किया गया.

    लाखनी एवं तुमसर में नामांकन नहीं

    भंडारा. भंडारा जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव के किए तुमसर एवं लाखनी तहसील में अब तक किसी ने भी नामांकन प्रस्तुति में रूची नहीं दिखाई है. इन दोनों तहसील में शुक्रवार तक एक भी नामांकन प्रस्तुत नहीं हुआ था.