आयुध निर्माणी में 2 दिवसीय आंदोलन संपन्न

    Loading

    भंडारा. 10 ट्रेड यूनियन केंद्र कर्मचारियों की 28 एवं 29 मार्च को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में भंडारा आयुध निर्माणी में आयटक यूनियन के आव्हान पर स्थानीय ऑर्डनन्स फैक्टरी एम्प्लॉयज यूनियन भंडारा द्वारा 2 दिवसीय आंदोलन किया गया. इसमें केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध किया गया एवं आयुध निर्माणियों के निगमीकरण, निजीकरण का विरोध किया गया. नई पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन लागू करने, श्रम कानूनों में संशोधन कर श्रम संगठनों के अधिकारों में कटौती करने का निषेध किया गया.

    बेरोजगारों को रोजगार देने, ठेका पद्धति बंद करने, महंगाई कम करने, सातवें वेतन आयोग के न्यूनतम वेतनमान में बढ़ोतरी करने आदि मांगो का समावेश था. आंदोलन के पहले दिन 28 मार्च एवं 29 मार्च को देश की 10 राष्ट्रीय श्रम संघटनों में हड़ताल में हिस्सा लिया. श्रम संघठनों ने हड़ताल पर ए आय डी ई एफ ने रक्षा क्षेत्र मे कार्यरत राष्ट्रीय फेडरेशन से संलग्न ऑर्डनन्स फैक्टरी एम्प्लाइज यूनियन ने आयुध निर्माणी भंडारा के मुख्य द्वार के सामने तीव्र नारेबाजी की.

    आंदोलन में यूनियन के पदाधिकारि महासचिव नीलेश भोंघाड़े, कार्यध्यक्ष भारत बारई, हसन शेख, कालिदास धकाते, विशाल मदनकर, कैलाश जगताप, सुरेश मौर्या, पंकज ढोरे, अनिल पटले, मिलिंद चहान्दे, विजय बागडे, प्रशांत कोचे, गजेंद्र सिंह कुरवैती, अमोल हाडे, दिनेश पटले, अमरदीप सुखदेवे, नीलेश दुधे , अमित गोंडाने, प्रमोद सुखदेवे, गोपाल सिंह, ओमकार मेश्राम, हरिश भुते, एवं ऑर्डनन्स फैक्टरी एम्प्लाइज यूनियन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे.