धान की गंजी जलकर 60 हजार रु. का नुकसान, खेडेपार की घटना

    Loading

    • लाखनी पुलिस में मामला दर्ज 

    लाखनी. तहसील के खेडेपार में राजेश नंदागवली का खेत होकर खेती में धान की बुआई की गयी थी. धान पूरी तरह से पकने पश्चात उसकी कटाई कर चुराई करने के लिए 4 गंजी कर रखे थे. उसमें से 2 गंजी को अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाकर 60 हजार रु. का नुकसान करने की घटना रविवार को प्रात 4 बजे के दौरान घटीत हुई. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार खेडेपार का राजेश नंदागवली के पिता की मालकीयत की डेढ एकड खेती होकर वह चाचा सूरजलाल गणवीर के खेत समीप आने से ठेका से 3 एकड जगह करता है. ऐसा साडे चार एकड जमीन में धान फसल की थी. 15 दिनों पूर्व धान की कटाई कर 10 दिनों के पश्चात धान के गट्टे तैयार कर 4 गंजी तैयार कर सूरजलाल गणविर के खेत में रखे थे. 

    उस गंजी को अज्ञात व्यक्ति ने आग लगायी जिसमें 2 गंजी जलकर खाक होने से किसान का 60 हजार रु. का नुकसान होने का पुलिस में दिए शिकायत में दर्ज किया है. घटनास्थल को पुलिस हवालदार दिगांबर तलमले ने भेंट देकर घटनास्थल की देखरेख की. राजेश नंदागवली की शिकायत पर से लाखनी पुलिस ने घटना दर्ज की होकर अज्ञात व्यक्ति के विरोध में मामला दर्ज किया है. आगे की जांच पुलिस हवालदार दिगांबर तलमले कर रहे है.