रेत की अवैध यातायात करते दो ट्रैक्टर पकडाए, राजस्व व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

    Loading

    लाखांदूर. सुबह के दौरान चुलबंद नदी के दो विभिन्न घाटों से अवैध रुप से रेत की निकासी कर ट्रैक्टर से यातायात करने की गुप्त जानकारी दी गई. जिसके तहत दो विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मियों द्वारा दो विभिन्न स्थानों पर किए गए कार्रवाई में दो ट्रैक्टर जप्त किए गए है. उक्त कार्रवाई 9 मार्च को सुबह 6 से 8 बजे के दौरान तहसील के सोनेगाव व दिघोरी/मो. में स्थानीय राजस्व व दिघोरी/मो पुलिस द्वारा की गई है. 

    हालांकि दिघोरी/मो पुलिस द्वारा पकडाए गए ट्रैक्टर की कार्रवाई में ट्रैक्टर चालक सहित 3 हमाल मजदुरों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर जब्त किया गया है. जबकी स्थानीय राजस्व प्रशासन के तहत की गई कार्रवाई में रेत सहित ट्रैक्टर जब्त किया गया है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दिन सुबह के दौरान तहसील के टाई चुलबंद नदिघाट से अवैध रुप से रेत की निकासी कर ट्रैक्टर से यातायात होने की गुप्त जानकारी राजस्व प्रशासन को दी गई. 

    जिसके तहत स्थानीय नायब तहसिलदार अखिलभारत मेश्राम ने घटनास्थल पहुंचकर अरविंद फुंडे नामक व्यक्ति का मैसी फर्ग्युसन कंपनी का ट्रैक्टर क्र. एम.एच. 36 जी. 2875 रंगेहाथ पकडकर रेत सहित ट्रैक्टर लाखांदूर तहसील में जब्त किया है. 

    जबकी अन्य घटना में स्थानीय दिघोरी /मो पुलिस को मिली गुप्त जानकारी पर किए गए कार्रवाई में सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर क्र. एम.एच. 36 ए.जी. 3009 जब्त कर ट्रैक्टर चालक सहित 3 हमाल मजदुरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

    कार्रवाई दिघोरी/मो. निवासी ट्रैक्टर चालक सुभाष भिवा मेश्राम (30), व ईश्वर देवीदास बानेवार (32), गोपाल देवीदास बानेवार (28), डेवीड गोटेफोडे (28) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उक्त कार्रवाई स्थानीय दिघोरी/मो पुलिस थाने के पुलिस अंमलदार विनोद मैंद, घनश्याम वनवे, मानका शेंडे आदी पुलिस कर्मियों ने की है.

    हालांकि पिछले कुछ दिनों से तहसील के चुलबंद व वैनगंगा नदिघाटों से रात के दौरान रेत तस्करी होने के आरोप किए जा रहे है. इस बीच स्थानीय राजस्व प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा रेत चोरी मामलें में किए गए कार्रवाई से रेत तस्करों में दहशत देखी जा रही है.