आदिवासी खिलाड़ी को दी आर्थिक सहायता, 19 को नेपाल के लिए होगा रवाना

    Loading

    तुमसर: तहसील के देवनारा निवासी आदिवासी छात्र कन्हैया मरस्कोले का एथलेटिक्स स्पर्धा के लिए चयन होने पर आदिवासी एम्पलाइज फेडरेशन द्वारा उन्हें 15,000 रु. की आर्थिक सहायता दी गई।

    जिप पूर्व माध्यमिक शाला देवनारा में कक्षा 4 थी में अध्ययन रत छात्र कन्हैया ने 14 आयु गुट में प्रयागराज (युपी) में युथ गेम फेडरेशन अंतर्गत 400 मीटर रनिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया था। एवं गोवा में 600 मीटर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त किया गया था। इस कारण नेपाल में आयोजीत किए इंटरनेशनल एथलेटिक्स गेम्स के लिए चयन किया गया है। वह 19 फरवरी को नेपाल के लिए रवाना होगा।

    इस कारण उसकी सहायता करने के लिए गोबरवाही नागझिरा में बैठक का आयोजन कर आदिवासी एम्पलाइज फेडरेशन की जिला शाखा द्वारा आर्थिक सहायता देकर उसके उज्वल भविष्य के लिए बधाई दी गई। 

    इस अवसर पर ऑल इंडिया एम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष राजकुमार परतेती, गोंडवाना कृती समीती अध्यक्ष प्रभा पेंदाम, उपाध्यक्ष अशोक उईके सचिव दुर्गाप्रसाद परतेती, धनराज ईडपाचे, विकास मरस्कोल्हे, हरीप्रसाद वाडवे, सुरेश वाडवे उपस्थित थे।