बैलबंडी पर बारात निकालकर धुमधाम से की शादी, गवराला में किया गया था शादी समारोह का आयोजन

    Loading

    लाखांदूर. आधुनिक युग में विभिन्न साधन सामग्री व वाहनों की उपलब्धता में सभी ओर शादी समारोह में विभिन्न वाहनों से दुल्हे की बारात निकालती देखी जा रही है. किंतु नए युग में भी ग्रामीण क्षेत्र के पुरातन साधनों का महत्व बनाए रखते हूए किसानों के पारंपारिक बैलबंडी पर दुल्हे की बारात निकालकर धुमधाम से शादी समारोह निपटाया गया. उक्त शादी समारोह तहसील के गवराला में विगत 27 मई को शाम 6:45 बजे के दौरान सामाजिक रितिरिवाजों के अनुसार निपटाया गया. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 27 मई को तहसील के गवराला में खरकाटे व राऊत परिवार के तहत शादी का आयोजन किया गया था. सामाजिक रितिरिवाजों के अनुसार आयोजित इस समारोह में शरद खरकाटे नामक दुल्हे की बैलबंडी पर बारात निकाली गई. कई वर्षों बाद शादी के तहत दुल्हे की बैलबंडी पर बारात देख ग्रामीणों ने जमकर भीड की थी. 

    बैंड बाजा सहित निकली बारात में दुल्हा बैलबंडी पर सवार देख अनेकों ने पुरानी यादे ताजा होने की बात बताई. कुल मिलाकर आधुनिक युग में पुरातन साधनों एवं वाहनों का महत्व कायम कर पुरानी यादे ताजा करते हूए शादी समारोह की सभी ओर चर्चा की जा रही है.