रंग लाया सांसद का आंदोलन, सोमवार से शुरू हुआ मरम्मत कार्य

    Loading

    भंडारा. शहर से होकर गुजरने वाले भंडारा-तुमसर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार करने वाले सांसद सुनील मेंढे ने आंदोलन किया था. इस आंदोलन के परिणामस्वरूप सोमवार से ही  सड़क मरम्मत का काम शुरू हो गया है. कल कार्यकारी अभियंता ने सांसद सुनील मेंढे से तत्काल काम शुरू करने का वादा किया था. उसी के अनुसार यह व्यवस्था काम करने लगी है और आज सांसदों के हाथों काम का शुभारंभ किया गया.

    भंडारा-तुमसर मार्ग, जो पूर्व में एक राज्य राजमार्ग था, उसे अब राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में जाना जाएगा. राष्ट्रीय राजमार्ग के परिवर्तित होने के बाद मार्ग को चौड़ा और पुनर्निर्माण किया जाएगा. हालांकि वर्तमान में भंडारा शहर में इस सड़क की हालत बेहद खराब है. शास्त्री चौक से टाकली तक पैदल चलना जहां मुश्किल हो गया है, वहीं वाहन चलाना जानलेवा होता जा रहा है. राज्य सरकार के तत्वावधान में लोक निर्माण विभाग को बार-बार इस सड़क की मरम्मत के लिए कहा गया है. लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया.

    अंतत:  तंग आकर सांसद सुनील मेंढे ने 3 अक्टूबर को सड़क पर उतरे एवं आंदोलन किया. सांसद मेंढे समेत भाजपा के कई पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने शास्त्री चौक इलाके में सड़कों पर उतरकर यातायात जाम कर दिया था. इसके पश्चात आनन फानन में पहुंचे कार्यकारी अभियंता नंदनवार ने सांसद से वादा किया था कि 4 अक्टूबर की सुबह काम शुरू होगा. इस आश्वासन के बाद में आंदोलन वापस ले लिया गया.

    इस बीच सोमवार को ही सुबह 11 बजे लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी एवं कामगार मशीनरी लेकर कार्य स्थल पर पहुंचे एवं काम शुरू हो गया. कार्य शुभारंभ सांसद सुनील मेंढे ने किया. नगरसेवक रुबी चढ्ढा, आशु गोंडाने, कैलास तांडेकर, रजनीश मिश्रा, मंगेश वंजारी, नगरसेविका चंद्रकला भोपे, साधना त्रिवेदी, शमीमा शेख, वनिता कुथे, गीता सिडाम, मधुरा मदनकर, भुमेश्वरी बोरकर, आशाताई उईके, रोशनी पडोळे, माला बागमारे, संतोष त्रिवेदी, मनोज बोरकर, मिलिंद मदनकर, जुगल भोंगाडे, रोशन काटेखाये, पप्पू भोपे, अजीज शेख, भूपेश तलमले, यश ठाकरे, शैलेश मेश्राम, शिव आजबले, अमित बिसने एवं अन्य उपस्थित थे.