उपमुख्यमंत्री के दौरे से पहले पुलिस ने किया मुआयना, 25 दिसंबर को नरसिंह टेकडी में देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति

    Loading

    करडी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 25 दिसंबर को नरसिंह मंदिर और श्री संत हनुमान दास अन्नाजी महाराज देवस्थान ट्रस्ट वैनगंगा परिसर देव्हाडा/माड़गी का दौरा करेंगे. नरसिंह टेकड़ी को भंडारा जिले में मिनी पंढरी और महाराष्ट्र राज्य के ‘सी’ श्रेणी के पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है.

    इस अवसर पर पुलिस टीम की ओर से यहां विशेष निरीक्षण किया गया और मुख्यमंत्री के पूर्व नियोजित दौरे की योजना बनाई गई. इस मौके पर पुलिस की ओर से उपमुख्यमंत्री के दौरे के नियोजित रूट व बैठक स्थल आदि की जानकारी ली गई. नरसिंह मंदिर में 23, 24 और 25 जानवरी को संत अण्णाजी महाराज की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया है.

    इस आयोजन के आखरी दिन उपमुख्यमंत्री तथा जिले पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहने वाले है, ऐसी जानकारी संचालक रंजन ढोमने ने दी है. इस स्थल का मुआयना करते वक्त पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप पुल्लरवार, करडी पुलिस थाने के निरीक्षक राजेंद्र गायकवाड, अण्णाजी महाराज देवस्थान ट्रस्ट के संचालक रंजन ढोमने, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सेलोकर, संतोष साखरे उपस्थित थे.